मेरठ: नीले ड्रम वाली मुस्कान ने मृतक पति सौरभ के जन्मदिन पर दिया बेटी को जन्म, ससुराल वालों ने DNA टेस्ट की मांग की

मेरठ सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान ने मेडिकल कॉलेज में बेटी को जन्म दिया है. सौरभ के परिजनों ने बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है. वहीं जेल में बंद बॉयफ्रेंड साहिल पूछ रहा है कि मुस्कान को बेटा हुआ है या बेटी. अस्पताल में पुलिस सुरक्षा के घेरे में है मुस्कान.

Meerut murder case, Saurabh murder news, Muskan delivers baby, DNA test demand, Meerut crime update
मुस्कान ने दिया बेटी को जन्म.

उस्मान चौधरी

follow google news

मेरठ की नीले ड्रम वाली मुस्कान तो आपको याद ही होगी. पति की हत्या के बाद अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ जेल में बंद मुस्कान ने 24 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया. 24 नवंबर को ही मृतक सौरभ का भी जन्मदिन है. सवाल ये उठ रहे हैं कि जन्मी बच्ची बॉयफ्रेंड साहिल की है या जान गवां चुके पति सौरभ की? 

Read more!

सौरभ के परिजन DNA टेस्ट की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यदि बच्ची सौरभ की निकली तो वे रखेंगे वरना इसकी जिम्मेदारी मुस्कान को खुद संभालनी होगी. सौरभ के जन्मदिन पर बेटी के जन्म को भाई बबलू ने कहा कि ये सब मुस्कान का माइंड गेम है. वह लोगों की सिम्पैथी चाहती है. डॉक्टर के मुताबिक डिलीवरी 4 दिन बाद होनी थी. भाई सौरभ के जन्मदिन के दिन ही बेटी का होना प्री-प्लांड है. डिलीवरी जानबूझकर कराई गई है. 

जेल में बंद बॉयफ्रेंड साहिल ने पूछा ये सवाल 

जेल में बंद साहिल को जब मुस्कान की डिलीवरी का पता चला तो उसने बड़ी जिज्ञासा के साथ पूछा-बेटा हुआ है या बेटी? ध्यान देने वाली बात है कि मुस्कान को रविवार रात में मेरठ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शाम करीब 6 से 7 के बीच बच्ची का जन्म हुआ. पूरी प्रक्रिया सुरक्षा घेरे में हुई. पुलिस की आठ सदस्यीय टीम लगातार निगरानी करती रही. ढाई किलो के आसपास का बच्ची जन्मी है. मां और बेटी दोनों स्वस्थ्य हैं. 

जिस कमरे में हुई थी सौरभ की हत्या, सामने आया उसका वीडियो, जो चीजें मिली उसे देखकर हैरान रह जाएंगे आप!

बेटी का नाम रखा राधा, कृष्ण जैसा चाहती थी बेटा 

बताया जा रहा है कि भगवान कृष्ण जैसे बेटे की चाहत लिए मुस्कान जेल में व्रत भी करती थी. उसे उम्मीद थी कि बेटा होगा. हालांकि बेटी होने पर उसने उसका नाम राधा रखा है. चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा ने बताया कि यदि बेटा होता तो उसका नाम वो कृष्ण रखती. व्रत वाली बात पर सौरभ के भाई बबलू का कहना है कि मुस्कान फिर माइंड गेम खेल रही है. वो पब्लिक की सिम्पैथी चाहती है. 

नीले ड्रम केस: मेरठ की मुस्कान बोली-'मुझे भगवान कृष्ण जैसे बेटा चाहिए', पति की हत्या कर जेल में है बंद

बच्ची की परवरिश कैसे होगी? 

डॉक्टर वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान मार्च के महीने में जेल में आई थी. उस समय वह गर्भवती थी. उत्तर प्रदेश जेल मैनुअल के मुताबिक अगर कोई भी महिला गर्भवती है तो उसे पूरा इलाज दिया जाता है. उसकी डाइट का भी खास खयाल रखा जाता है. डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल या मेडिकल अस्पताल भेजा जाता है. 

6 साल तक बैरक में रह सकते हैं बच्चे-जेल अधीक्षक 

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा ने बताया कि ऐसे बच्चे जिला कारागार में 6 तक अपनी मां या दादी के साथ महिला बैरक में रह सकते हैं. यहां उनकी पढ़ाई की पूरी व्यवस्था रहती है. बेसिक शिक्षा विभाग से टीचर आती हैं. जो सुविधा बच्चों को दी जाती है वो सारी कारागार में उपलब्ध कराई जाती है जैसे कि कपड़े, बर्तन, एक्स्ट्रा डाइट फूड वगैरह निशुल्क दिया जाता है.

मुस्कान गर्भवती महिलाओं के साथ रहेगी 

नियम के मुताबिक मुस्कान अभी तक जेल में प्रैगनेंट महिलाओं के साथ रह रही थी. आगे भी उन्हीं के साथ बैरक में रहेगी. बच्ची की देखभाल वो खुद करेगी. जेल के डॉक्टर नियमित रूप से जन्मे बच्चे का परीक्षण करेंगे. नियमित टीकाकरण भी कराया जाएगा. दवाएं, ट्रीटमेंट और खान-पान सबका ध्यान रखा जाएगा और ये सब जेल की तरफ से होगा. फिलहाल मुस्कान और उसकी बच्ची दोनों डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में हैं. जल्द ही बेटी के साथ वो कारागार में वापस आएगी. 

'2019 से साहिल शुक्ला से रिलेशन में थी मुस्कान..' सौरभ मर्डर केस में मेरठ पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

मुस्कान ने मां-पिता से मिलने की जताई इच्छा 

डॉक्टर वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान ने अपने माता-पिता से मिलने की इच्छा जताई, लेकिन हमारे स्टॉफ द्वारा ये बता दिया गया कि किसी को फोर्सफुली मिलने के लिए नहीं बुलाया जा सकता है. कारागार में अभी तक मुस्कान के परिवार में से किसी ने मिलने के लिए संपर्क नहीं साधा है. 

मुस्कान बच्ची को हानि पहुंचाएगी तो जिम्मेदारी कोर्ट की होगी- बबलू 

सौरभ के भाई बबलू ने मामले पर कहा कि उनका परिवार बच्ची का DNA टेस्ट कराना चाहता है. उनका कहना है कि यदि बच्ची सौरभ की निकली तो वे उसे पालना चाहेंगे. बच्ची उन्हें दी जाए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो मुस्कान उसे नुकसान पहुंचाएगी या पोषण में परेशान करेगी. यदि वो ऐसा करती है तो इसकी जिम्मेदारी कोर्ट की होगी. 

मेरठ नीले ड्रम वाली मुस्कान और साहिल केस...यहां पढ़ें पूरी कहानी

    follow google news