Gajlaxmi Rajyog 2025: 26 जुलाई से बदलने वाली है इन 3 राशियों की किस्मत, मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

Gajlaxmi Rajyog 2025: 26 जुलाई 2025 को शुक्र जब मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. ऐसे में वहां पहले से विराजमान गुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे. इस योग को वैदिक ज्योतिष में गजलक्ष्मी राजयोग कहा गया है. इस योग को बेहद शुभ माना जाता है और ये 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा.

2

2/7

ज्योतिष के अनुसार, शुक्र हर माह राशि बदलते हैं, लेकिन उन्हें किसी एक राशि में दोबारा आने में करीब 12 साल लग जाते हैं. ऐसे में मिथुन राशि में गुरु और शुक्र की यह युति एक विशेष खगोलीय घटना मानी जा रही है. ये 21 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगी.

3

3/7

गजलक्ष्मी राजयोग का असर 12 राशियों पर दिखेने वाला है. लेकिन इसमें मेष, वृषभ और वृश्चिक राशियों को विशेष कृपा रहेगी. इन जातकों की किस्मत चमक सकती है. साथ ही रुके हुए काम पूरे होंगे और कई क्षेत्रों में सफलता मिलने की संभावना है.

4

4/7

मेष राशि के लिए सौभाग्य का समय

मेष राशि वालों के तीसरे भाव में ये राजयोग बन रहा है. इससे इस राशि वालो का आत्मविश्वास बढ़ेगा और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. लंबे समय से रुका पैसा वापस मिल सकता है. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में शांति और करियर में तरक्की के संकेत मिल रहे हैं.

5

5/7

वृषभ राशि को अचानक धन लाभ मिल सकता है

वृषभ राशि के दूसरे भाव में यह राजयोग बन रहा है, जिससे आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. मीडिया, संगीत, कला या अभिनय से जुड़े लोग बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. साथ ही पारिवारिक सुख और संतान से शुभ समाचार भी मिल सकते हैं.

6

6/7

वृश्चिक राशि को शुभ समाचार मिल सकता है

वृश्चिक राशि के आठवें भाव में गजलक्ष्मी राजयोग बन रहा है. अष्टम भाव में शुक्र की उपस्थिति आमतौर पर शुभ नहीं मानी जाती. लेकिन इस बार यह योग धन, राहत और शुभ समाचार ला सकता है. हालांकि, लव लाइफ में सतर्क रहना जरूरी है.

7

7/7

कब से कब तक रहेगा गजलक्ष्मी योग का असर?

यह शक्तिशाली योग 26 जुलाई की सुबह 9:02 से 21 अगस्त तक रहेगा. इस दौरान तीन राशियों को विशेष फल मिल सकते हैं. वहीं अन्य राशियों को भी छोटे-मोटे फायदे और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हो सकता है.

 

सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं और AI से जनरेट की गई हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp