Profile

सुजीत झा

Sujeet.Jha@aajtak.com

सुजीत झा आजतक/इंडिया टुडे में एडिटर और बिहार के ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हैं, और वह पिछले 24 वर्षों से अधिक समय से आजतक के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने आजतक में प्रोग्राम असिस्टेंट के रूप में शुरुआत की और एडिटर के पद तक पहुंचे. मूल रूप से बिहार के चंपारण निवासी सुजीत झा की शुरुआती पढ़ाई रामगढ़वा हाई स्कूल और मोतिहारी में हुई, और उन्होंने IGNOU में भी पढ़ाई की. 

पत्रकारिता की शुरुआत दिल्ली से करने से पहले, उन्होंने 'संडे ऑब्जर्वर' और 'नवभारत टाइम्स' में लेखन किया, जबकि नौकरी की शुरुआत 1994 में आगरा से 'अमर उजाला' से हुई. 1995 में वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े और उस समय की प्रख्यात प्रेजेंटर नलिनी सिंह के साथ 'हेलो जिंदगी' जैसे कार्यक्रमों का हिस्सा बने. 

सुजीत झा 1 फरवरी 1996 को आजतक के दिल्ली ऑफिस से जुड़े, जब चैनल डीडी मेट्रो पर 20 मिनट के लिए आता था. जुलाई 1998 से इन्हें आजतक के लिए बिहार में काम करने का अवसर मिला; उस समय बिहार और झारखंड एक थे और इन्होंने अकेले ही पूरे राज्य की कवरेज की. अपने बिहार कार्यकाल के दौरान, उन्होंने बीते 24 साल में हुए लोकसभा और विधानसभा के 12 चुनाव कवर किए हैं. सुजीत को लिखने और घूमने का शौक है, और वह दिल्ली प्रेस की कई पत्रिकाओं में लेख भी लिखते थे.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT