बिहार STF का बड़ा ऑपरेशन: चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो शार्प शूटर पुलिस मुठभेड़ में घायल
पटना के चर्चित पारस हॉस्पिटल शूटआउट में शामिल दो मोस्ट वांटेड शूटरों को STF और भोजपुर पुलिस ने बिहिया में मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है.
ADVERTISEMENT

Chandan Mishra Murder Case: बिहार में के बक्सर में दहशत फैलाने वाले कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े दो शार्प शूटरों को STF और भोजपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ये कार्रवाई भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में की गई.
सूत्रों के अनुसार, पटना एसटीएफ और भोजपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा मर्डर केस में शामिल दो शार्प शूटर भोजपुर में छिपे हैं. इसी आधार पर ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान बिहिया थाना क्षेत्र में पुलिस की दोनों अपराधियों से सीधी मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैर में गोली लग गई.
घायल शूटरों को अस्पताल में कराया भर्ती
मुठभेड़ के बाद घायल दोनों आरोपियों को पुलिस ने आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल दोनों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है. सूत्रों के अनुसार, दोनों के पैर में गोली लगी है और वे खतरे से बाहर हैं.
पारस हॉस्पिटल हत्याकांड में थे शामिल
ये पढ़ें: कौन था पारस अस्पताल में मारा गया गैंगस्टर चंदन मिश्रा, आखिर क्यों है इस केस की इतनी चर्चा?
यह भी पढ़ें...
जानकारी के अनुसार, ये दोनों शूटर पटना के चर्चित पारस हॉस्पिटल हत्याकांड के वक्त मौके पर मौजूद थे. सीसीटीवी फुटेज में ये अपराधी पांच शूटरों के ग्रुप में 3 नंबर और 4 नंबर के रूप में चिन्हित किए गए थे. इनमें एक का नाम रविरंजन सिंह और दूसरे का नाम बलवंत सिंह बताया जा रहा है.
STF को मिली बड़ी सफलता
बिहार पुलिस और STF की इस संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इससे पहले भी चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर पुलिस कई आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. माना जा रहा है कि इन दोनों की गिरफ्तारी से गैंगवार में शामिल अन्य अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है.
इनपुट: सोनू सिंह
ये भी पढ़ें: शूटर तौसीफ-निशु गिरफ्तार, चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अब तक क्या पता चला?
पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पश्चिम बंगाल से शेरू सिंह गैंग के शूटर गिरफ्तार
पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन की हत्या का सनसनीखेज CCTV आया सामने, 5 बदमाशों में मारी गोली