live blog active
लाइव

Bihar Election 2025 Phase 1 Voting LIVE: पहले फेज में सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी पड़े वोट, सहरसा सबसे टॉप पर

Bihar Election 2025 Phase 1 Voting LIVE UPDATES: बिहार चुनाव के पहले फेज में 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी वोट पड़ चुके हैं.

Bihar Election Phase 1 Voting LIVE, Bihar Election Phase 1 Voting LIVE updates, Bihar Election 2025 Phase 1 Voting LIVE, Bihar Election 2025
सीवान के रघुनाथपुर में लाइन में लगे मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते हुए.
social share
google news

Bihar Election 2025 First Phase Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 3 करोड़ 75 लाख से ज्यादा वोटर कुल 1314 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे, जिनमें 122 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. 

पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी मतदान हो चुका है. 

पहला चरण इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि नीतीश सरकार के लगभग आधे मंत्री इन्हीं सीटों से मैदान में हैं. इस फेज को NDA और INDIA गठबंधन दोनों के लिए ‘दिशा तय करने वाला मतदान’ कहा जा रहा है, क्योंकि मुकाबला लगभग हर सीट पर सीधा और कड़ा है.

मतदान की पल-पल की खबर जानने के लिए Live Blog से जुड़े रहिए...

  • 10:00 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: VIP चीफ मुकेश सहनी ने पूरे परिवार के साथ डाला वोट

    Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: VIP चीफ मुकेश सहनी ने दरभंगा जिले की ... सीट पर पूरे परिवार के साथ डाला वोट. तस्वीर आई सामने. 

     

     

  • 09:54 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election Phase 1 Voting: लालू यादव बोले- तवा से रोटी पलटनी चाहिए

    Bihar Election 2025:वोटिंग के बाद लालू फैमिली की तस्वीर आई सामने...लाल यादव ने सोशल मीडिया X पर ये तस्वीर शेयर करते हुए कहा- ''तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।''

     

  • 09:52 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: लालू परिवार ने वोट डालने के बाद इस अंदाज में क्लिक कराई तस्वीर

    Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: लालू परिवार ने वोट डालने के बाद तस्वीर क्लिक कराई है. देखें तस्वीर

  • 09:47 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election Phase 1 Voting: सहरसा में सबसे ज्यादा और सबसे कम पटना में वोटिंग

    Bihar Election Phase 1 Voting: सुबह 9 बजे तक वोटिंग टर्नआउट के मुताबिक सहरसा में सबसे ज्यादा 15.27 फीसदी और पटना में सबसे कम 11.22 फीसदी वोट पड़े. 
     

  • 09:40 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: बिहार में सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी पड़े वोट

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: बिहार में सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी वोट पड़े हैं. 

  • 09:34 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: स्वैग में वोट डालने पहुंचे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह

    Bihar Election 2025: फुल स्वैग में वोट डालने पहुंचे पवन सिंह ने कहा कि उनका वोट विकास के लिए है. उन्होंने कई सवालों का जवाब न देते हुए सुशासन और जंगलराज के सवाल पर बोले- जंगलराज जाता. 

     

     

  • 09:25 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: पिछले कई चुनाव का वोटर टर्नआउट

    Bihar Election Phase 1 Voting: 9:30 बजने वाला है. जल्द ही पता चलेगा कि बिहार में कितना मतदान हो चुका है. पिछले चुनावों का बात करें तो साल 2010 में बिहार में कुल 52.1 फीसदी वोट पड़े थे. 2015 में 55.9 फीसदी तो 2020 में 56.1 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2010 में सबसे ज्यादा मतदान मीनापुर विधानसभा सीट पर 65.3 फीसदी हुआ था. सबसे कम मतदान कुम्हरार में 35.3 फीसदी हुआ था. 

  • 09:16 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: गांवों के लोगों को बिहार में ही रोजगार मिलेगा- रोहिणी आचार्य

    Bihar Election 2025: अपना वोट देने आईं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य वोट देने आईं. उन्होंने कहा- ''बिहार में इस बार बेरोजगारी का सफाया होने वाला है. गांवों में जो लोग रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें आठ दिन बाद बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें बिहार में ही रोजगार मिल जाएगा."

  • 09:08 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: तेजस्वी औैर तेज प्रताप की सीट पर क्या है माहौल? जानिए दैनिक भास्कर के सर्वे में

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: तेज प्रताप यादव की सीट महुआ और तेजस्वी यादव की सीट रघुनाथपुर में क्या है माहौल. इसे लेकर DB ने एक सर्वे किया था. यहां देखिए सर्वे रिपोर्ट. 

  • 09:05 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने दोनों बेटे को शुभकामनाएं दी

    Bihar Election 2025: पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा- मेरे दोनों बेटों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं. तेज प्रताप अकेले चुनाव लड़ रहे हैं. मैं उनकी मां हूं. दोनों को शुभकामनाएं. मैं बिहार के लोगों से अपील करती हूं कि वे घर से निकलकर वोट करें और अपने वोट के अधिकार को न भूलें.."गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी RJD और परिवार से बागी होकर अलग पार्टी बना ली है और वे महुआ विधानसभा सीट से मैदान में हैं. वहीं तेजस्वी यादव अपनी पैतृक सीट राघोपुर से मैदान में हैं. 

  • 08:51 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: रघुनाथपुर में बेटे के लिए वोट डालने पहुंची शहाबुद्दीन की पत्नी

    Bihar Election Phase 1 Voting:  रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर बूथ पर मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब वोट डालने पहुंची. इन्होंने बिहार तक के चंदन कुमार से कहा कि ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है. रघुनाथपुर की जनता पर पूरा ट्रस्ट है. ध्यान देने वाली बात है इस सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब मैदान में है. 

  • 08:33 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: 14 नवंबर को नई सरकार बनने वाली है- तेजस्वी यादव

    पटना के एक मतदान केंद्र पर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा, "14 नवंबर को नई सरकार बनने वाली है."

  • 08:24 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: राजद नेता मीसा भारती भाई तेजस्वी के साथ वोट करने पहुंची

    राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और राजद नेता मीसा भारती बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डालने के लिए अपने आवास से निकले. इस दौरान राजद नेता मीसा भारती ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि सभी को अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट डालना चाहिए..."

  • 08:22 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: वोट डालने पहुंचे खेसारी लाल यादव

    अभिनेता और छपरा से राजद उम्मीदवार, खेसारी लाल यादव ने कहा, "...आपको वोट जरूर देना चाहिए. क्योंकि यही आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा...मैंने नाश्ता नहीं किया है. मैं उठा और वोट देने आया हूं. अगर मैं वोट नहीं दूंगा तो दूसरों को कैसे प्रेरित कर पाऊंगा? जिसे चाहो वोट दो, लेकिन यही तुम्हारे बच्चों का भविष्य तय करेगा."

    खेसारी ने कहा, "मैंने बड़ी मेहनत से वो घर बनाया है. पता नहीं भगवान क्या चाहते हैं, मेरे साथ सब कुछ गलत हो रहा है... क्या मैं राम मंदिर में पढ़कर मास्टर या प्रोफेसर बनूंगा? भक्ति एक अलग विषय है. शिक्षा जरूरी है, शिक्षा से आप देश चला सकते हैं. मंदिर बनाओ, मस्जिद बनाओ, लेकिन बच्चों के भविष्य के लिए भी काम करो? क्या हम इसके लिए ट्रंप को वोट देंगे? नहीं. मैं अपने बयान पर कायम हूं..." 

     

  • 08:17 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने किया मतदान

    केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने पटना के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "यह लोकतंत्र का उत्सव है. हमें 'पहले मतदान, फिर जल-पान' का पालन करना होगा... बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी." 

     

  • 08:08 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: अब हम वापस जा रहे हैं, हम वोट नहीं डालेंगे..."

    पटना में दो महिलाओं का दावा है कि उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने नहीं दिया गया. श्रेया मेहता ने कहा, "बीएलओ ने हमें पर्ची नहीं दी और हमें उसे डिजिटल रूप से डाउनलोड करने के लिए कहा गया था. मेरा नाम मतदाता सूची में है. अब मुझे पर्ची लाने को कहा गया है, वरना मुझे वोट नहीं डालने दिया जाएगा. वहीं दूसरी महिला ने कहा - मेरे पास मेरा मतदाता पहचान पत्र भी है. मेरा नाम भी यहां सूची में है सीरियल नंबर 17 है. हम सुबह 6:30 बजे से यहां इंतजार कर रहे हैं. अब हम वापस जा रहे हैं, हम वोट नहीं डालेंगे..." 

     

  • 08:02 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: मंदिर पहुंचकर पूजा करती दिखी मैथिली ठाकुर

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहले चरण का मतदान जारी है. इसी बीच अलीनगर विधानसभा सीट से लोक गायिका और भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान मैथिली ने कहा- "मैं भगवान से यही मांगती हूं कि अगर मेरे हाथों से किसी की सेवा लिखी है तो मुझे ये अवसर मिले. उम्मीद करती हूं कि जो होगा सब के हित में होगा. 

  • 07:59 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election Phase 1 Voting: भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा किया मतदान

    लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "लोकतंत्र के इस महापर्व में हम भी शामिल हुए... लोकतंत्र के इस महापर्व में ही हम अपने वोट के जरिए देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का चुनाव करते हैं... बिहार को जंगलराज और गुंडाराज से मुक्ति दिलाई जाएगी. मतदान बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. यह बिहार का सम्मान बढ़ाने के लिए है, हर बिहारी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए." 

  • 07:27 AM • 06 Nov 2025

    Bihar Election Phase 1 Voting: पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा

    लखीसराय, बिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की. 

  • 07:25 AM • 06 Nov 2025

    बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नितिन नबीन ने मतदान किया.

    Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: इस दौरान नितिन नबीन ने कहा, "मैं तो यही कहूंगा कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें... लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, पहले मतदान फिर जलपान... हमारा मानना ​​है कि एक अच्छी, व्यवस्थित, विकसित करने वाली सरकार सत्ता में आए."

follow on google news