Bihar election 2025 : बिहार में 13.19% मतदाता दशकों से कर रहे मताधिकार का प्रयोग, आयोग ने SIR का नया डेटा किया जारी
Bihar Election 2025 से पहले 1.04 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने दशकों से मतदान किया है. आयोग ने SIR अभियान का ताजा डेटा जारी किया है.
ADVERTISEMENT

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision - SIR) जोर पकड़ चुका है. निर्वाचन आयोग ने शनिवार, 5 जुलाई की शाम तक का ताजा डेटा जारी किया, जिसके अनुसार अब तक 1.04 करोड़ से अधिक यानी 13.19% मतदाताओं ने दशकों से लगातार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
अब तक राज्य के करीब 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 94% को गणना प्रपत्र (Enumeration Forms) उपलब्ध कराए जा चुके हैं. इनमें से 1,04,16,545 गणना फॉर्म जमा भी किए जा चुके हैं.
मतदाताओं की मदद में जुटे हैं हजारों कर्मचारी
इस व्यापक अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य भर में 77,895 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) लोगों के घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने में मदद कर रहे हैं. आयोग ने 20,603 बीएलओ की अतिरिक्त नियुक्ति की है ताकि यह प्रक्रिया तय समय पर पूरी की जा सके.
यह भी पढ़ें...
लगभग 4 लाख स्वयंसेवक, जिनमें सरकारी कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस सदस्य शामिल हैं, वो वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, बीमारों और वंचित वर्गों को सहायता प्रदान कर रहे हैं.
प्रशासनिक मशीनरी मोर्चे पर
- 239 ईआरओ (ERO)
- 963 एईआरओ (AERO)
- 38 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO)
- राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO)
ये सभी अधिकारी मतदाताओं तक पहुंच बनाने और प्रक्रिया को सुगम बनाने में जुटे हैं। साथ ही, राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1,54,977 बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी सहयोग दे रहे हैं.
आयोग की अपील
चुनाव आयोग ने बिहार के मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपना गणना फॉर्म प्राप्त कर उसे सही तरीके से भरकर जमा करें, ताकि मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाया जा सके.
यह भी पढ़ें:
क्या बिहार में हो रही है 'वोटबंदी'? चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर उठे सवाल, योगेंद्र यादव ने जताई चिंता