बिहार में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, पटना-बक्सर में गंगा नदी उफान पर, आज 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

NewsTak

Bihar Flood Alert: बिहार में गंगा नदी उफान पर, पूर्णिया-किशनगंज समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट. कई स्कूल बंद, सड़कें डूबीं, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की.

ADVERTISEMENT

बिहार में गंगा नदी उफान पर, पटना-बक्सर में बाढ़ का खतरा
बिहार में लगातार बारिश से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, कई जिलों में बाढ़ के हालात(प्रतीकात्मक तस्वीर)
social share
google news

Bihar Flood Alert: बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. बीत दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. पटना, बक्सर, सुपौल समेत कई जिलों में रात से ही बारिश हो रही है जिससे की जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं बिहार के कई जिलों में गंगा उफान पर है.

खगड़िया में तो बाढ़ की वजह से 32 स्कूलों को 14 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं. वैशाली, रघुपुर, भागलपुर जैसे जिलों में भी बाढ़ से काफी हालात खराब होते दिख रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर अभी भी अलर्ट जारी रखे हुए हैं.

भारी बारिश के कारण कहां कैसे हालात?

बिहार के कई इलाके मौसम की मार झेल रहे है. लखीसराय के गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है वहीं मुंगेर जिले के 6 प्रखंड सदर मुंगेर बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, हवेली खड़गपुर और असरगंज बाढ़ की चपेट में आ चुके है. राजधानी के महावीर घाट, भद्रघाट सहित आसपास के कई कनेक्टिंग रोड पर 2 से 4 फीट तक पानी बह रहा है. बरियारपुर के कृष्णानगर गांव के 80 घरों में 4-4 फीट तक पानी भर चुका है.

यह भी पढ़ें...

बेगूसराय में बाढ़ की स्थिति गहराने की वजह से 118 स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. साथ ही खगड़िया में 32 और वैशाली में भी 80 स्कूल बंद किए गए है. भागलपुर में नेशनल हाई-वे पर तीन फीट पानी भर चुका है. बक्सर में तो सड़क पर नाव चल रही है.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने आज भी बिहार के 23 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें 6 जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ बाढ़ जैसी स्थिति की भी आशंका जताई है. इनमें पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा जिले शामिल हैं.

साथ ही 17 अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, सीतामढ़ी, मध्यपुरा, दरभंगा, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, बांका, किशनगंज, मधपुरा, सहरसा, सुपौल जिले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर माताओं-बहनों के लिए सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, आज यात्रा करने नहीं देना होगा किराया

खतरे के निशान पर गंगा नदी

आपको बता दें कि बीते 24 घंटे पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, सिव्हलर, मुजफ्फरपुर जिले में जमकर बारिश हुई और लगभग पूरा जिला भीगा रहा. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 15 अगस्त तक फिलहाल मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं पटना में गंगा नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और इसका जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.

ताजा आंकड़ों के अनुसार बक्सर मनीर, दीघ घाट, गांधी घाट, हाथीदा और मुंगेर की गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. मौसम विभाग लगातार लोगों को चेता रहा है कि ऐसी जगहों पर ना जाएं जहां बाढ़ जैसे हालात हैं. 

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने मौसम के इस रौद्र रूप को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर ज्यादा जरूरी काम ना हो तो घर से बाहर नहीं निकले. लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है जिससे की तटबंधों को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही कई इलाकों में पानी भी भर सकता है इसलिए लोग बहुत ज्यादा जरूरत हो तभी घर से निकलने की सलाह दी जाती है.

यह खबर भी पढ़ें: सीतामढ़ी में भूमि पूजन के दौरान चौकी पर नहीं बैठ पाए सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने कसा तंज

    follow on google news