पटना में बी.पी. मंडल की जयंती, नीतीश कुमार ने किया माल्यार्पण

NewsTak

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बी.पी. मंडल जी की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENT

Bihar News
फोटो क्रेडिट- X/@NitishKumar
social share
google news

पूर्व मुख्यमंत्री स्व० बी०पी० मंडल जी की जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. पटना के देशरत्न मार्ग एवं सर्कुलर पथ चौराहा स्थित आदमकद प्रतिमा के समीप जयंती के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पूर्व मुख्यमंत्री स्व० बी०पी० मंडल जी के पौत्र डॉ० मनीष मंडल, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव श्री अरविंद कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिवशंकर निषाद सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री स्व० बी०पी० मंडल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं बिहार गीत का गायन किया गया.
 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news