तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं? पटना के DM ने साफ-साफ बताई सच्चाई!

न्यूज तक

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है और EPIC नंबर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पटना DM ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी है.

ADVERTISEMENT

DM Tyagrajan
DM Tyagrajan
social share
google news

हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट से नाम कट जाने के दावा किया है. लेकिन अब इस दावे को लेकर पटना डीएम ने बयान जारी करते हुए कहा कि ये चर्चा पूरी तरह अफवाह है और तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है.

DM ने बताया कि जिस बूथ पर तेजस्वी यादव पहले वोट देते थे, उसी बूथ पर उनका नाम अभी भी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह जानकारी सार्वजनिक है और कोई भी देख सकता है.

क्यों उठा ये विवाद

दरअसल ये विवाद इस बात को लेकर भी उठ रहा था कि तेजस्वी यादव ने जो EPIC नंबर यानी मतदाता पहचान संख्या साझा किया है वह इलेक्शन कमीशन द्वारा बताए गए नंबर अलग है. 

यह भी पढ़ें...

इस पर भी DM ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जो EPIC नंबर तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के समय एफिडेविट में दिया था, वही नंबर आज भी मौजूद है और वही हमने जारी किया है. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

हालांकि DM ने ये भी कहा कि अगर कोई दूसरा EPIC कार्ड दिखा रहा है या कोई नंबर नॉट फाउंड बता रहा है, तो उसकी जांच की जाएगी, लेकिन आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक उनका नाम बिलकुल सही है और कायम है. 

डीएम ने कहा अपने नाम की जांच करें

पटना DM ने आम जनता और सभी वोटरों से संयम रखें की अपील की है. उन्होंने कहा, 'आप सभी वोटर्स अपने नाम की जांच ऑनलाइन या BLO/ERO की मदद से कर सकते हैं. अगर किसी को कोई संदेह है, तो निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 1950 हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं. सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा.'

लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हट रहे हैं?

जब DM से इस सवाल का जवाब मांगा गया कि पटना में कई लोग ऐसे हैं जिनका नाम वोटर लिस्ट से हट गया है, तो उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि कोई गलती से नाम हटा दिया गया. 

25 जुलाई से पहले ही सभी राजनीतिक पार्टियों को ड्राफ्ट लिस्ट दी गई थी जिसमें अनुपस्थित, शिफ्टेड या मृत वोटरों के नाम शामिल थे. सभी पार्टियों ने उस समय कोई विशेष आपत्ति नहीं जताई.

DM ने ये भी बताया कि कुछ मोहल्लों की शिकायतें आई थीं, जिन पर ध्यान दिया गया और उनकी जांच करके उसमें सुधार भी किया जाएगा. 25 जुलाई को जो प्रारूप प्रकाशित हुआ, उसमें सभी लोगों की दिक्कतों का समाधान कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट से गायब, चुनाव आयोग ने तुरंत दिया जवाब

    follow on google news