छत्तीसगढ़: पति दिन में ही फिजिकल रिलेशन बनाने की करता था जिद, परेशान पत्नी ने किलर्स को दी मर्डर की सुपारी

News Tak Desk

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक पुलिया के नीचे एक बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान अशोक कुर्रे के रूप में हुई है, जो खुटरापारा का निवासी था. पुलिस ने 36 घंटे के भीतर हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया. लाश को बोरे में लपेटकर पुलिया के नीचे फेंक दिया.

ADVERTISEMENT

तस्वीर: इंडिया टुडे
तस्वीर: इंडिया टुडे
social share
google news

छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले में एक पुलिया के नीचे बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. घटना 29 मार्च की बताई जा रही है. बॉडी की पहचान करने के साथ ही पुलिस ने हत्या में शामिल अरोपियों को भी पकड़ने का दावा किया है. जांच में सामने आया कि उसकी हत्या एक प्लान के तहत की गई थी. आरोप है कि उसकी हत्या में पत्नी सहित कई लोग शामिल हैं. 

जानकारी के अनुसार मारने वाले युवक की पहचान अशोक कुर्रे के रूप में हुई है. वो खुटरापारा का रहने वाला था. पुलिस का दावा है कि 36 घंटे के अंदर ही अशोक की हत्या में शामिल आरोपियों को भी पकड़ लिया है. साथ ही हत्या के कराणों का भी पता लगा लिया गया है.

पुलिया के नीचे मिली बॉडी 

पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे मुताबिक 29 मार्च की सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि बड़गांव ग्राम पंचायत के कोसा बाड़ी में पुलिया ने नीचे एक बोरे में बॉडी पड़ी है, जिससे बहुत बदबू आ रही है. इसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वायड को भेजकर बोरा खुलवाया. जिसमें डेमेज हो चुकी बॉडी मिली जो कम्बल और दरी से लपेटी गई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ दिन पहले अशोक नाम के एक शख्स के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई थी. उन्होंने कहा कि जब इस बॉडी का हुलिया उस शख्स से मिलाया गया तो ये कम्फर्म हो गया कि ये बॉडी अशोक की है.

यह भी पढ़ें...

दिन में संबंध बनाने को कहता था अशोक- पत्नी 

घटना को लेकर जब पुलिस ने खोजबीन शुरू की ताे उन्हें पता चला कि मृतक अशोक की पत्नी और एक बेटी है. शक के आधार पर इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई. इससे घबरा कर पत्नी ने पूरी कहानी बता दी. उसने कहा कि अशोक घर पर आकर शराब के नशे में उसके और बेटी के साथ मारपीट करता था. वह दिन में भी संबंध बनाने को कहता था. इन सब हरकतों से वो परेशान थी और उसे मारना चाहती थी.

हत्या के लिए दिए डेढ़ लाख 

बताया जा रहा है कि अशोक को मारने के लिए पत्नी ने कई लोगों की मदद ली थी. इनमें घर पर चूड़ी बेचने वाला बाबू खान, तौसीफ और उसकी मां शामिल थी. ये लोग पैसों के बदले हत्या करने के लिए तैयार हो गए. हत्या के लिए डेढ़ लाख में बात फाइनल हुई.

धारदार हथियार से किया हमला

जानकारी के अनुसार बाबू खान और तौसीफ पहले ही रात में आकर अशोक के घर के अंदर छिप गए. इस बीच अशोक ने ड्यूटी से लौटकर खाना खाया. खाने में पहले ही नशे की गोली मिला थी,तो उसे खाना खाने के बाद नीद आ गई. अशोक की पत्नी के कहा कि उसने अशोक के हाथ और पैर पकड़े. फिर बाबू खान और तौसीफ धारदार ने हथियार से अशोक पर हमला कर दिया. इसके बाद बॉडी को कम्बल में लपेट कर बोरे में रखा और पुलिया के नीचे फेंक दिया.

इनपुट: धीरेंद्र विश्वकर्मा

    follow on google news
    follow on whatsapp