छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है. 11 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक अच्छी बरसात जारी रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है. 11 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक अच्छी बरसात जारी रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
बस्तर और सरगुजा में सबसे ज्यादा खतरा
मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग के जिलों में सबसे ज्यादा तेज बारिश हो सकती है. सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में भी 11 सितंबर को मूसलाधार वर्षा होने के आसार है. इन इलाकों में बादल फटने जैसी स्थिति बन सकती है.
बारिश के साथ ही गरज-चमक और तेज हवाओं का भी खतरा है. विभाग ने इन जिलों में बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली आंधी की चेतावनी दी है. इसके चलते पूरे राज्य में येलो अलर्ट लागू है. ग्रामीणों और किसानों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. विशेषज्ञ कहते हैं कि खुले मैदानों में खड़े न हों.
यह भी पढ़ें...
पिछले 24 घंटों में बारिश
बीते एक दिन में राज्य के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बरसात हुई. सरगुजा संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई. सुबह से ही कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. इससे नदियां उफान पर आ सकती हैं.
मानसून का अब तक का रिकॉर्ड
इस सीजन में छत्तीसगढ़ में कुल 994 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 87 फीसदी अधिक है. बलरामपुर जिले ने सबसे ज्यादा 1344.5 मिलीमीटर बरसात दर्ज की, जो औसत से 54 फीसदी ऊपर है. वहीं, बेमेतरा में सबसे कम 472 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो 50 फीसदी नीचे है. यह असमान वितरण किसानों के लिए चिंता का विषय है.
अगले दिनों का पूर्वानुमान
आज और कल अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. कुछ स्थानों पर भारी बरसात के साथ बिजली चमक सकती है. दो दिन बाद भी यही पैटर्न रहेगा. विभाग ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं