एलोपैथी विवाद में स्वामी रामदेव को बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ में मामला खत्म, अब सिर्फ बिहार में बचा केस
योगगुरु स्वामी रामदेव को कोविड-19 महामारी के दौरान एलोपैथी पर दिए गए उनके विवादित बयान के मामले में बड़ी राहत मिली है. छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके खिलाफ दर्ज FIR पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है.
ADVERTISEMENT

योगगुरु स्वामी रामदेव को कोविड-19 महामारी के दौरान एलोपैथी पर दिए गए उनके विवादित बयान के मामले में बड़ी राहत मिली है. छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके खिलाफ दर्ज FIR पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिससे इस राज्य में चल रहा मामला खत्म हो गया है.
कोविड़ के दौरान स्वामी रामदेव ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए एलोपैथी की प्रभावशीलता पर सवाल उठाया था. इसके बाद उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ और बिहार समेत कई राज्यों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गईं थीं. इन एफआईआर को लेकर स्वामी रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सभी मामलों को एक साथ जोड़ने की मांग की थी.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार ने अदालत को बताया कि इस मामले में जांच पूरी हो चुकी है और अब आगे किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही, राज्य सरकार ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी.
यह भी पढ़ें...
इस घटना के बाद, सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सवाल उठाया कि जब छत्तीसगढ़ में दर्ज एफआईआर बंद हो चुकी है और केवल बिहार का मामला बाकी है, तो क्या एफआईआर को एक साथ जोड़ने की याचिका अभी भी वैध है? अदालत ने इस सवाल पर विस्तार से सुनवाई करने के लिए मामले को आगे बढ़ा दिया है.
आगे क्या होगा?
अब जब छत्तीसगढ़ का मामला बंद हो गया है तो केवल बिहार में दर्ज मामला ही लंबित है. सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई में यह तय होगा कि याचिका का क्या स्वरूप रहेगा और बिहार के मामले पर क्या कार्रवाई होती है.