Gold Rate: सोने की कीमतों का रिकॉर्ड तोड़ उछाल, एक हफ्ते में 3,900 रुपए हुआ महंगा, ताजा रेट जानें
Gold Rate: सोना की कीमतों में इस हफ्ते सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और यह अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. बीते एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने की कीमतों में बड़ा उछाल आया है.
ADVERTISEMENT

Gold Rate: सोना की कीमतों में इस हफ्ते सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और यह अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. बीते एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने की कीमतों में बड़ा उछाल आया है, जिससे निवेशकों और आम खरीदारों की बेचैनी बढ़ गई है.
MCX पर 24 कैरेट सोने की कीमत में 3,900 रुपये से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई है. वायदा बाजार के साथ लॉकल बाजारों में भी सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं. आइए जानते हैं, 24, 22 और 20 कैरेट सोने के ताजा रेट और इस तेजी के पीछे की वजह...
हफ्तेभर में 24 कैरेट सोने का भाव
साल 2025 में सोने की कीमतों ने रॉकेट की रफ्तार पकड़ी है. बीते हफ्ते 24 कैरेट सोने (999 शुद्धता) ने नया रिकॉर्ड बनाया है. MCX पर 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाला 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,07,740 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 1,07,807 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. 29 अगस्त को यह 1,03,824 रुपये पर था, यानी हफ्तेभर में 3,916 रुपये की तेजी आई.
यह भी पढ़ें...
2025 में सोने की चमक
इस साल गोल्ड ने निवेशकों को चौंकाया है. 1 जनवरी 2025 को MCX पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 79,677 रुपये था, जो अब 1,07,740 रुपये पर पहुंच गया है. यानी, इस साल अब तक 28,063 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई. महीनेभर की बात करें तो 7 अगस्त को यह 1,01,468 रुपये पर था, और अब तक 6,272 रुपये की उछाल दर्ज हुई है.
स्थानीय बाजार में भी सोने का गदर
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, स्थानीय बाजार में भी सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई. 29 अगस्त को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,02,388 रुपये पर बंद हुआ था, जो शुक्रवार को 1,06,338 रुपये पर पहुंच गया. यानी, पांच दिनों में 3,950 रुपये की बढ़ोतरी. अन्य कैरेट के रेट इस प्रकार हैं:
- 24 कैरेट: 1,06,338 रुपये/10 ग्राम
- 22 कैरेट: 1,03,790 रुपये/10 ग्राम
- 20 कैरेट: 94,640 रुपये/10 ग्राम
- 18 कैरेट: 86,130 रुपये/10 ग्राम
- 14 कैरेट: 68,590 रुपये/10 ग्राम
ये कीमतें IBJA की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई हैं. स्थानीय ज्वेलर्स पर 3% GST और मेकिंग चार्ज के कारण कीमतें और बढ़ सकती हैं.
क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?
विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर की कमजोरी और जियो पॉलिटिकल टेंशन के कारण सोने की कीमतों में तेजी मानी जा रही है. इसके अलावा, भारत में शादी-विवाह और त्योहारी सीजन में बढ़ती मांग से भी कीमतों पर असर पड़ता है.