2 साल बाद दिल्ली में मेयर पद पर BJP का कब्जा, कांग्रेस प्रत्याशी को सिर्फ 8 वोट मिले!
दिल्ली नगर निगम (MCD) में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद राजा इकबाल सिंह को मेयर चुना गया है. इस जीत के साथ ही BJP ने MCD में दो साल बाद वापसी की.
ADVERTISEMENT

भारतीय जनता पार्टी के पार्षद राजा इकबाल सिंह दिल्ली के मेयर चुने लिए गए हैं. इस दौरान उन्हें कुल 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप को केवल 8 वोट ही मिले. वहीं, जयभगवान यादव (बेगमपुर वार्ड) को डिप्टी मेयर पद पर चुना गया है.
इस जीत के साथ ही दिल्ली नगर निगम (MCD) में दो साल बाद भाजपा की वापसी हो गई है. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम में आज मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हुए, जिसमें बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है.
भ्रष्टाचार खत्म करेंगे - राजा इकबाल सिंह
आपको बता दें कि BJP ने राजा इकबाल सिंह को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने कहा, BJP की ओर से राजा इकबाल सिंह मेयर पद के उम्मीदवार थे. उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता ने हमें शहर की समस्याओं को कम करने की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर बोलते हुए कहा कि AAP ने पहले से ही हार मान ली है. उन्होंने आगे कहा कि हम अब पिछले दो सालों से रुके कामों को पूरा करेंगे और भ्रष्टाचार खत्म करेंगे.
यह भी पढ़ें...
AAP ने किया चुनाव बहिष्कार
वहीं, आम आदमी पार्ट की नेता और की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय और APP नेता मुकेश गोयल ने ब्रस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया था. उनका आरोप था कि बीजेपी ने लोकतंत्र की प्रक्रिया का अपमान किया है. वहीं, कांग्रेस की ओर से मनदीप सिंह ने मेयर पद और अरीबा खान ने डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया था.
MCD में कुल 250 सीटें
गौरतलब है कि MCD में कुल 250 सीटें हैं, जिनमें से वर्तमान में 238 सीटें सक्रिय हैं जबकि 12 सीटें खाली हैं. बीजेपी के पास अब 117 सीटें हैं, जो 2022 की तुलना में बढ़ी हैं (उस समय 104 सीटें थीं). वहीं, AAP की सीटें घटकर 113 रह गई हैं, जबकि 2022 में उनके पास 134 सीटें थीं. कांग्रेस के पास वर्तमान में 8 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, तीन शब्द में लिखी थी ये बात