Gold-silver price update: रिकॉर्ड जंप के बाद औंधे मुंह गिरा सोना, 4500 रुपए तक हुआ सस्ता, देखें लेटेस्ट रेट
सोने-चांदी की कीमतों में नरमी से थोड़ी राहत जरूर मिली है फिर भी ये ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. देखा जाए तो बीते वर्ष दिसंबर से सोना अबतक करीब 22,650 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है.
ADVERTISEMENT

ये कारोबारी हफ्ते सोने के लिए ऐतिहासिक रहा. मंगलवार को सोने के लिए ऐसा मंगल हुआ कि भाव ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया. सोना लखटकिया हो गया था. वहीं कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार की शाम तक सोना 4500 रुपए तक नीचे गिर गया. सोने का भाव अब 95,631 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी 50 रुपये की गिरावट के साथ 97,684 रुपये प्रति किलो हो गई है.
सोने-चांदी की कीमतों में नरमी से थोड़ी राहत जरूर मिली है फिर भी ये ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. देखा जाए तो बीते वर्ष दिसंबर से सोना अबतक करीब 22,650 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है. सोने की ये महंगाई 29 फीसदी के करीब है. शादी-ब्याह और अक्षय तृतीया पर जहां खरीदारों के लिए सोना टेंशन बना हुआ है वहीं जौहरी बाजारों में भी रौनक कम होती नजर आ रही है.
जौहरी बाजारों में छाई उदासी
सोना-चांदी के कारोबारियों का कहना है कि बेतहाशा बढ़ते दाम से सोने के प्रति लोगों का मोहभंग होता दिख रहा है. पहले जो 10 ग्राम सोना खरीदते थे वे अब 5 ग्राम ही ले रहे हैं. शादी-ब्याह के सीजन में भी सोने की खरीदारी में कमी देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें...
आज का ताजा भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 95,631 रुपए, 23 कैरेट का रेट 95,248, 22 कैरेट का रेट 87,598 रुपए, 18 कैरेट का भाव 71,723 रुपए, 14 कैरेट का रेट 55,966 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 97,684 रुपए प्रति किलो पर हुआ.
इनपुट: परम सांगवान (इंटर्न, न्यूजतक)
यह भी पढ़े: