दिल्ली से खाटूश्यामजी-सालासर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू, 95,000 रुपए किराया लेकर क्या-क्या सुविधा देती है कंपनी?
दिल्ली से राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर अब पहुंचना और आसान हो गया है. शनिवार से खाटूश्यामजी (सीकर) और सालासर बालाजी (चूरू) के लिए दिल्ली से हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू हो गई है.
ADVERTISEMENT

दिल्ली से राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर अब पहुंचना और आसान हो गया है. शनिवार से खाटूश्यामजी (सीकर) और सालासर बालाजी (चूरू) के लिए दिल्ली से हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू हो गई है. इस सर्विस का बेनिफिट उन लोगों को मिलेगा जिनके पास टाइम का अभाव होता है.
'स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड' ने इस सर्विस को शुरू किया है, इस सफर का पहला लाभ कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास ने अपने परिवार के साथ किया.
कितने रुपए का होगा पूरा पैकेज?
इस यात्रा में एक पूरा पैकेज दिया जाता है, जिसमें यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इसमें VIP दर्शन सबसे खास है. इस पैकेज से यात्रियों को मंदिर में लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. इसके अलावा, यात्रियों को हेलिकॉप्टर में आरामदायक यात्रा, कॉम्प्लीमेंट्री लंच और खाटूश्यामजी में फ्रेश-अप के लिए होटल रूम मिलेगा. यह पूरा पैकेज प्रति व्यक्ति 95,000 रुपये का है.
यह भी पढ़ें...
पहले यात्री बने डॉ. कुमार विश्वास
इस यात्रा का सबसे पहले कुमार विश्वास ने लाभ उठाया. कुमार विश्वास ने अपने परिवार के साथ यात्रा की. उनकी यह यात्रा खाटूश्यामजी मंदिर से 9 किलोमीटर दूर जालूण्ड हेलीपैड पर खत्म हुई. जिसके बाद इस पैकेज के शामिल सुविधा मिली और उन्हें मंदिर तक VIP ट्रीटमेंट दिया गया.
कितने बजे शुरू होती है यह यात्रा?
- 9:30 बजे: रोहिणी हेलीपोर्ट से यात्रा शुरू
- 10:45 से 11:20 बजे: होटल में फ्रेश-अप की सुविधा
- 11:20 बजे: खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन
- 12:20 बजे: सालासर बालाजी जी में प्रार्थना
- 1:00 बजे: सालासर बालाजी मंदिर में आगमन और दर्शन
- 2:00 बजे: शाकाहारी भोजन
- 2:30 बजे: दिल्ली के लिए वापसी प्रस्थान