Weather Update: ग्वालियर-निवाड़ी समेत MP में आज भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में दिखेगा सबसे ज्यादा असर!

न्यूज तक

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

मध्य प्रदेश में आज फिर से कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. दरअसल इस राज्य के कई इलाकों में मानसून फिर एक बार जोर पकड़ चुका है. वैसे तो पिछले कुछ दिनों से इस राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की से लेकर तेज बारिश हो रही है.

राजधानी की बात करें तो भोपाल समेत कई शहरों में शनिवार यानी 24 अगस्त को भी सुबह से लेकर रात तक बारिश होती रही. वहीं रविवार सुबह भी मौसम सुहाना बना हुआ है और ठंडी हवाएं चल रही हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने आज, रविवार यानी 24 अगस्त के लिए भी कई जिलों में काफी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि इस बार कई जगहों पर ऑरेंज या रेड अलर्ट नहीं है, लेकिन कुछ जिलों में येलो अलर्ट जरूर जारी किया गया है. यानी वहां पर सामान्य से तेज बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन जिलों में आज सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है, वो हैं:

  • ग्वालियर
  • शिवपुरी
  • मुरैना
  • भिंड
  • दतिया
  • निवाड़ी
  • टीकमगढ़
  • छतरपुर
  • नीमच
  • मंदसौर

बारिश अलर्ट वाले ये सभी जिले उत्तर और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में आते हैं, यानी वो क्षेत्र जो उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा से सटे हुए हैं.

8 इंच तक हो सकती है बारिश!

मौसम विभाग के अनुसार उपर बताए गए जिलों में आज यानी 24 अगस्त को 8 इंच तक की बारिश हो सकती है. ऐसे में स्थानीय लोगों को सलाह दी जा रही है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें, खासकर पानी भरने वाले इलाकों में.

क्यों हो रही है इतनी बारिश?

एमपी के कुछ इलाकों में इस बार काफ बारिश हुई है. इसके पीछे मुख्य वजह है, मॉनसून की ट्रफ लाइन जो इस समय मध्य प्रदेश से गुजर रही है. इसके अलावा साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती हवा का घेरा) भी बारिश की वजह है जो उत्तरी मध्य प्रदेश के ऊपर सक्रिय है.

कौन-कौन से इलाके होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित?

IMD के अनुसार आज ग्वालियर-चंबल संभाग, बुंदेलखंड (टीकमगढ़, छतरपुर), और मालवा क्षेत्र (नीमच, मंदसौर) के जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. इन इलाकों में जलभराव, फिसलन और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: माखन चोर नहीं, विद्रोही थे श्रीकृष्ण...CM मोहन यादव के बयान पर MP में सियासी घमासान, कांग्रेस ने क्या कहा?

    follow on google news