'संतुष्ट नहीं कर पाता था पति'...इसलिए बरेली की फरजाना दिल्ली में कर दिया ये बड़ा कांड!
बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पुलिस को चौंका दिया है. दिल्ली पुलिस ने एक महिला को अपने पति मोहम्मद शाहिद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT

बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पुलिस को चौंका दिया है. दिल्ली पुलिस ने एक महिला को अपने पति मोहम्मद शाहिद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने अपने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी. साथ ही जांच को भटकाने के लिए झूठी कहानी भी गढ़ डाली. जब पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया.
अस्पताल से आया कॉल, खुला राज
20 जुलाई की शाम करीब 4:15 बजे निहाल विहार थाने में एक अस्पताल से फोन आया. कॉलर ने बताया कि एक महिला अपने पति को लेकर आई है, जिसके शरीर पर चाकू के गहरे घाव हैं और उसकी मौत हो चुकी है. पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां महिला ने दावा किया कि उसके पति ने खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली.
पोस्टमॉर्टम ने खोला झूठ का पर्दा
पुलिस को महिला की कहानी पर शक हुआ. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि चाकू के घाव आत्महत्या के नहीं, बल्कि हत्या के संकेत दे रहे थे. रिपोर्ट से साफ पता चल रहा था कि शाहिद को सामने से चाकू मारा गया था. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें...
मोबाइल सर्च ने उजागर किया सच
पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की और उसके मोबाइल की जांच की, तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. महिला की सर्च हिस्ट्री में पता चला कि उसने "चैट डिलीट करने" और "सल्फास के प्रभाव" जैसे विषयों की जानकारी जुटाई थी. गहन पूछताछ में महिला टूट गई और उसने हत्या की साजिश कबूल कर ली.
हत्या की वजह चौंकाने वाली
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता था, जिसके चलते उसने हत्या की योजना बनाई. उसने मौका देखकर शाहिद की छाती पर तीन बार चाकू से वार किया और फिर उसे अस्पताल ले गई, जहां उसने आत्महत्या की झूठी कहानी सुनाई.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि महिला किसके साथ चैट कर रही थी, जिसके लिए उसने चैट डिलीट करने की जानकारी सर्च की थी. पुलिस अब हत्या के पीछे के पूरे मकसद को खंगाल रही है.