भोपाल: क्लब वाली लड़कियों को जाल में फंसाकर कराते थे ड्रग सप्लाई, यासीन के फोन से मिले कई अहम सबूत 

न्यूज तक

Bhopal drug racket: भोपाल ड्रग रैकेट केस में नया खुलासा: यासीन के फोन से मिले अश्लील वीडियो, क्लब की लड़कियों को ड्रग्स में फंसाकर कराते थे गलत काम.

ADVERTISEMENT

भोपाल में ड्रग्स रैकेट में गिरफ्तार यासीन का फोटो
तस्वीर-एमपी तक
social share
google news

Bhopal drug racket: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी गैंग के कुछ लोगों को पकड़ कर इनपर शिकंजा कसा है. बीते दिन पूर्व सूचना के आधार पर पहले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जब वो दोनों ड्रग की बात कर रहे थे. इन दोनों युवकों सैफुद्दीन और शाहरुख के पास से 15.14 ग्राम एमडी पाउडर बरामद हुआ था जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई गई. फिर इन दोनों से मिले इनपुट के आधार पर दो और लोगों शाहवार और यासीन को गिरफ्तार कर लिया था.

यासीन का बीजेपी नेताओं के साथ फोटो भी वायरल हुआ था. उसके फोन में कई तरह के आपत्तिजनक वीडियो भी पाए गए थे. अब पुलिस पूछताछ के दौरान यासीन ने कई और चौंकाने वाले खुलासे किए है जैसे की वो कैसे लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था. साथ ही यासीन के कुछ वीडियो और एक पोस्टर भी सामने आया है. आइए विस्तार से जानते है इस पूरी कहानी को.

पुलिस रिमांड में यासीन के खुले कई राज

पुलिस ने यासीन को रिमांड पर ले लिया है. पूछताछ के दौरान यासीन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. यासीन के मोबाइल में 20 से ज्यादा लड़कियों के अश्लील वीडियो और चैटिंग मिली है. साथ ही यह बात भी सामने आई है कि यासीन और उसके साथी जिम और क्लब जाने वाले लड़कियों को टारगेट कर ड्रग्स का लत लगाते थे.

यह भी पढ़ें...

ये लोग वेट लॉस और डिप्रेशन दूर करने के नाम पर पहले लड़कियों को ड्रग की लत लगवा देते थे और फिर उन्हीं की मदद से अपना धंधा बढ़ाते थे. फिलहाल पुलिस वीडियो में दिख रहीं लड़कियों कि शिनाख्त कर रही है.

सामने आए यासीन के नए वीडियो 

ड्रग्स रैकेट में पकड़ा गया यासीन अहमद डीजे का काम करता था. उसके कई नए वीडियो सामने आए है. यासीन क्लबों और पार्टियों में डीजे के हिसाब से काम करता था. सामने आए नए वीडियो में यासीन क्लब के अंदर दिख रहा है. साथ ही यासीन के 2 अगस्त की पार्टी का भी एक पोस्टर सामने आया है.

बीजेपी नेताओं के साथ यासीन के फोटो वायरल

बीते दिन यासीन का बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ फोटो भी वायरल हुआ था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X https://x.com/jitupatwari/status/1948031726338666630पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें यासीन वी डी शर्मा, विश्वास कैलाश सारंग जैसे नेताओं के साथ दिख रहा था.

जीतू पटवारी ने पोस्ट में सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए लिखा था कि विधानसभा पास से यासीन को 100 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया! आशंका है ये बड़े ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ा है!मुख्यमंत्री जी,यासीन के कुछ फोटो आपके ध्यानार्थ पोस्ट कर रहा हूं. यदि प्रदेश की जनता को जवाब देंगे, तो सत्ता के समृद्ध संबंधों का सम्मान बढ़ेगा!

इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें:

भोपाल: ड्रग स्मगलिंग में पकड़े गए तस्कर की तस्वीर बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ वायरल, फोन में लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो मिले 

    follow on google news
    follow on whatsapp