सिर्फ 30 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम का सफर, जाम से फ्री होगा NH-48, नए रूट की पूरी डिटेल आई!
Delhi Gurugram New Route: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात से जूझ रहे लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है. सरकार एक नया हाई-स्पीड कॉरिडोर और सुरंग बनाने की तैयारी कर रही है, जिससे एनएच-48 और एमजी रोड पर लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.
ADVERTISEMENT

Delhi Gurugram New Route: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच रोजाना सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही NH-48 और MG रोड पर लगने वाले लंबे जाम से छुटकारा मिल सकता है. एक नए प्रस्तावित रूट के जरिए 30 किलोमीटर का यह सफर अब केवल 25-30 मिनट में पूरा होगा.
कैसा होगा नया रूट?
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दिल्ली-गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक भीड़ कम करने के लिए दो बड़े प्रस्तावों पर काम शुरू किया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पहला प्रस्ताव ग्यारह मूर्ति या तालकटोरा स्टेडियम से शुरू होने वाला एक नया लिंक रोड है. दूसरा प्रस्ताव एक 20 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर है, जो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को एम्स से महिपालपुर बाईपास तक जोड़ेगा. यह कॉरिडोर आगे गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड तक विस्तारित होगा.
यह भी पढ़ें...
इसके अलावा, एम्स से नेल्सन मंडेला मार्ग तक एक 5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की भी योजना है. यह सुरंग आईजीआई हवाई अड्डे और द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ेगी. यह कॉरिडोर और सुरंग मिलकर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच एक समानांतर मार्ग प्रदान करेंगे, जिससे एनएच-48 पर दबाव कम होगा.
केंद्रीय मंत्री की बैठक में हुआ फैसला
जून 2025 में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में इन योजनाओं पर चर्चा हुई. इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. गडकरी ने NHAI को इन परियोजनाओं की संभावना जांचने और DPR तैयार करने का निर्देश दिया है.
क्यों जरूरी है नया रूट?
फिलहाल एनएच-48 समेत अन्य प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक लोड लगातार बढ़ रहा है. जैसे ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का नया लिंक खुलेगा, यहां ट्रैफिक और बढ़ेगा, ऐसे में नया कॉरिडोर और सुरंग ट्रैफिक का दबाव बांटने में मदद करेंगे.
23,850 करोड़ की परियोजनाएं प्रस्तावित
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में भीड़भाड़ कम करने के लिए 23,850 करोड़ रुपये की परियोजनाएं प्रस्तावित हैं. इसके अलावा, 63,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, और 34,589 करोड़ रुपये की परियोजनाएं इस साल पूरी होंगी.
क्या होगा फायदा?
- दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर का समय 1 घंटे से घटकर 25-30 मिनट हो जाएगा.
- एनएच-48 और एमजी रोड पर जाम की समस्या कम होगी.
- लुटियंस दिल्ली और मध्य दिल्ली में यातायात का दबाव घटेगा.
- नई दिल्ली और एनसीआर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होगी.