Rajasthan Board Topper Marksheet: सैंपऊ कस्बे की दिव्या ने 12वीं बोर्ड ने रचा कीर्तिमान, नंबर और मार्कशीट देख सोच में पड़ जाएंगे

Umesh Mishra

Rajasthan Board Topper Marksheet: सैंपऊ की दिव्या शर्मा ने राजस्थान बोर्ड 12वीं में 92% अंक लाकर टॉप किया। देखिए सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स, दिव्या का सपना और सफलता का राज.

ADVERTISEMENT

राजस्थान बोर्ड 12वीं की टॉपर दिव्या शर्मा की मार्कशीट जिसमें उन्होंने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
दिव्या और उसका मार्कशीट
social share
google news

Rajasthan Board Topper Marksheet: अगर आपने किसी भी काम को करने का दृढ़ निश्चय कर लेते है तब कोई भी परिस्थिति और हालात उसे करने से नहीं रोक सकती है. इसी बात को धौलपुर जिले के एक कस्बे की लड़की ने शत प्रतिशत साबित कर दिखाया है. गुरुवार को राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया. इस साल बेटियों ने जबरदस्त बाजी मारी है. इसी में धौलपुर के सैंपऊ कस्बे की बेटी दिव्या ने 92 प्रतिशत अंक लाकर एक अलग कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. इस परिणाम से दिव्या के घर के साथ पूरे इलाके में जश्न का माहौल है.

यहां देखें दिव्या का नंबर

दिव्या ने 500 में से 460 नंबर लाकर परिवार के साथ-साथ इलाके का नाम रौशन किया है. यहां देखें दिव्या का सब्जेक्ट वाइज नंबर:

  • राजनीतिक विज्ञान (Pol. Science) 95
  • हिंदी (Hindi) 87
  • अंग्रेजी (English) 94
  • भूगोल (Geography) 91
  • हिंदी साहित्य (Hindi Sahitya) 93

क्या है दिव्या का सपना?

सैंपऊ कस्बे के निजी शिक्षण संस्थान ठाकुर गुलाब सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा दिव्या के इस परिणाम से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. दिव्या आगे की पढ़ाई कर प्रशासनिक सेवा को ज्वॉइन कर देश की सेवा करना चाहती है. उनका सपना है कि UPSC क्लियर कर आम जन जीवन की सेवा करें.

यह भी पढ़ें...

दिव्या ने बताया सफलता का राज

दिव्या ने इस पूरी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. उनके लगातार प्रोत्साहन और मार्गदर्शन के कारण ही वे आज मुकाम पर है. दिव्या ने आगे कहा कि कड़ी मेहनत और लग्न की वजह से उन्हें ये सफलता मिली है. दिव्या ने अपनी पढ़ाई का शेड्यूल निर्धारित किया था. 10 से 12 घंटे तक अध्ययन करती थी. दिव्या आगे कहती है किलगन और मेहनत किसी भी बाधा को पार कर सकती है.

यहां देखें दिव्या का मार्कशीट:

यह खबर भी पढ़ें: 
RBSE Topper Marksheet: धौलपुर की बेटी चारुल परिहार ने 12वीं में 98% अंक लाकर किया टॉप, मार्कशीट के नंबर देख उड़ेंगे होश
Rajasthan Board Topper Marksheet: भरतपुर की प्रगति ने रचा इतिहास, 12वीं बोर्ड में तीन विषयों में हासिल किए 100 फीसदी अंक

 

    follow on google news
    follow on whatsapp