ADVERTISEMENT
विधानसभा चुनाव 2025 शेड्यूल
झारखंड
मतदान की तारीख:
20 नवंबर 2024
मतगणना की तारीख:
23 नवंबर 2024
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी और इसी दिन रिजल्ट घोषित होगा. 43 विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. इन सीटों पर कुल 685 उम्मीदवार मैदान में हैं. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार जबकि जगन्नाथपुर में सबसे कम 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों पर 528 उम्मीदवार मैदान में हैं. धनवार विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 24 उम्मीदवार जबकि देवघर में सबसे कम 7 उम्मीदवार मैदान में है. दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. कुल 81 विधानसभा सीट के लिए 1,211 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें इंडिया ब्लॉक की तरफ से झामुमो ने 43, कांग्रेस ने 30, राजद ने 6 और भाकपा-माले ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं NDA के सहयोगी दल बीजेपी 68 सीटों पर पर, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) 10 सीटों पर, नीतीश कुमार की जेडीयू (JDU) 2 सीटों पर और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 1 सीट पर मैदान में है. झामुमो और कांग्रेस 2014 में अलग-अलग लड़े तो केवल 25 सीटें ही जीत सके, लेकिन 2019 में जब वे एक साथ लड़े तो उनकी सीटों की संख्या बढ़कर 47 हो गई. वहीं भाजपा 2019 में अकेले लड़ी तो केवल 25 सीटें हासिल कर सकी. जबकि 2014 में आजसू के साथ गठबंधन में लड़ते हुए उन्हें 42 सीटें हासिल हुई थी.
और पढ़ें >झारखंड चुनाव न्यूज़ (Jharkhand Election News)
No Data Found
ADVERTISEMENT