C Voter India Today के एग्जिट पोल ने झारखंड में BJP-कांग्रेस के उड़ाए होश, जानिए नतीजे

झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 41 है. लेकिन इंडिया टुडे ने चुनाव को लेकर जो अनुमान जारी किया है, वह भाजपा के पक्ष में बड़ा दावा करता है!

NewsTak
social share
google news

Jharkhand Elections Exit Polls: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को संपन्न हो गया. इस चरण में झारखंड की 81 में से बाकी बची 38 सीटों और महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर वोटिंग हुई. अब सभी की नजरें 23 नवंबर पर टिकी हैं, जब चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.

क्या JMM बचा पाएगी सत्ता? 

झारखंड में इस समय झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक की सरकार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन ने सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगाया है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला NDA सत्ता हासिल करने के लिए हर राजनीतिक दांव आजमा रहा है.

INDIA Today सी वोटर के चौंकाने वाले अनुमान

झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 41 है. लेकिन इंडिया टुडे ने चुनाव को लेकर जो अनुमान जारी किया है, वह भाजपा के पक्ष में बड़ा दावा करता है. दरअसल इंडिया टुडे सी वोटर ने अपने आंकड़ो में 81 में से 34 सीटें एनडीए को INDIA को 26 और अन्य को 1 सीट देता दिखाई दे रहा है. वहीं कुल 20 सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें...

23 नवंबर को फाइनल नतीजे

राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, झारखंड में सत्ता का गणित काफी जटिल है. जहां एक ओर इंडिया ब्लॉक अपनी उपलब्धियों और गठबंधन की मजबूती पर भरोसा कर रहा है, वहीं भाजपा विकास और केंद्र की नीतियों को आधार बनाकर वोट मांग रही है.

झारखंड में किसकी जीत होगी ये 23 नवंबर को ही स्पष्ट हो पाएगा.

    follow on google news