32 साल की उम्र में इस फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का निधन, युवाओं के बीच थे काफी पॉपुलर
मशहूर ट्रैवल इंफ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है. परिवार ने सोशल मीडिया पर खबर की पुष्टि की, जबकि उनकी मौत का कारण अब तक सामने नहीं आया है.

1/6
देश के जाने-माने ट्रैवल इंफ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन हो गया है. महज 32 साल की उम्र में अनुनय के इस तरह जाने से उनके फैंस और ट्रैवल कम्युनिटी में गहरा सदमा है. उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस दुखद खबर की पुष्टि की है.

2/6
परिवार की ओर से जारी संदेश में लिखा गया, “हमें अनुनय सूद के निधन की खबर दुख के साथ शेयर करनी पड़ रही है. इस मुश्किल समय में आपसे निवेदन है कि कृपया हमारी निजता का सम्मान करें और घर के बाहर भीड़ न लगाएं. ईश्वर अनुनय की आत्मा को शांति दे.” फिलहाल अनुनय की मौत का कारण सामने नहीं आया है.

3/6
सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग
अनुनय सूद सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना नाम थे. इंस्टाग्राम पर उनके 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जबकि उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 3.8 लाख सब्सक्राइबर्स थे. वे अपनी शानदार ट्रैवल फोटोज, रील्स और व्लॉग्स के जरिए दुनिया की खूबसूरत जगहें दिखाते थे.
ट्रैवल कंटेंट की दुनिया में उनकी पहचान इतनी मजबूत थी कि वे तीन बार लगातार फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल रहे.

4/6
दुबई में रहते थे और मार्केटिंग फर्म चलाते थे
अनुनय सूद पिछले कुछ समय से दुबई में रह रहे थे, जहां वे अपनी खुद की एक मार्केटिंग फर्म भी संभाल रहे थे. वे अक्सर काम के साथ-साथ दुनिया के अलग-अलग कोनों में घूमते और अपने अनुभव फैंस के साथ साझा करते थे.

5/6
लास्ट पोस्ट थी लॉस वेगास से
निधन से पहले अनुनय ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट लॉस वेगास से शेयर की थी. उन्होंने एक कार इवेंट की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था, “अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैंने वीकेंड दिग्गजों और सपनों की मशीनों के बीच बिताया. आप किसकी सवारी करना चाहेंगे?”
उनकी यह पोस्ट अब फैंस के लिए यादगार बन गई है. कमेंट सेक्शन में हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और विश्वास नहीं कर पा रहे कि उनका पसंदीदा ट्रैवलर अब इस दुनिया में नहीं रहा.

6/6
सोशल मीडिया पर शोक की लहर
अनुनय सूद के निधन की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स और साथी कंटेंट क्रिएटर्स ने गहरा दुख जताया है. लोग उन्हें एक प्रेरणादायक शख्सियत और पॉजिटिव एनर्जी से भरे इंसान के रूप में याद कर रहे हैं.






