Jio लेकर आया जबरदस्त ऑफर, सिर्फ 399 में एक साल का प्लान
जियो ने म्यूजिक प्रेमियों के लिए खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत JioSaavn Pro का सालाना सब्सक्रिप्शन सिर्फ 399 रुपये में मिल रहा है. यह लिमिटेड टाइम ऑफर है और इसका लाभ केवल उन यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने पिछले 12 महीनों में यह सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है.

1/6
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर नए और किफायती प्लान लेकर आता रहता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में इंटरनेट, टेलीकॉम और एंटरटेनमेंट से जुड़े कई शानदार विकल्प मिलते हैं. इसी कड़ी में अब जियो एक ऐसा खास ऑफर लेकर आया है जो म्यूजिक लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

2/6
दरअसल, जियो ने अपने म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioSaavn Pro पर बड़ा डिस्काउंट दिया है. आमतौर पर इस ऐप का एक साल का सब्सक्रिप्शन 749 रुपये में मिलता है, लेकिन कंपनी फिलहाल इसे केवल 399 रुपये में ऑफर कर रही है. यानी आपको करीब 350 रुपये की बचत का मौका मिल सकता है.

3/6
हालांकि, इस ऑफर के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हैं. सबसे पहले तो ये ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है. यानी कंपनी किसी भी वक्त इसे खत्म कर सकती है. दूसरा, इसका फायदा केवल चुनिंदा यूजर्स को ही मिलेगा. कंपनी ने साफ किया है कि जो यूजर्स पिछले 12 महीनों में JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन नहीं ले चुके हैं, वही इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

4/6
अब बात करें इस प्लान के फायदे की, तो JioSaavn Pro यूजर्स को मिलता है ऐड-फ्री म्यूजिक एक्सपीरियंस. यानी आप अपने पसंदीदा गाने और पॉडकास्ट बिना किसी विज्ञापन के सुन सकते हैं. इसके अलावा, ऐप पर लाखों गानों का कलेक्शन मौजूद है, जिसे आप डाउनलोड कर ऑफलाइन भी सुन सकते हैं.

5/6
रिलायंस जियो ने साल 2018 में Saavn को अपने म्यूजिक प्लेटफॉर्म Jio Music के साथ मर्ज किया था, जिसके बाद इसे नया नाम JioSaavn दिया गया. आज यह भारत के सबसे पॉपुलर म्यूजिक ऐप्स में से एक है.

6/6
अगर आप बिना विज्ञापन के म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं और एक किफायती सालाना प्लान की तलाश में हैं, तो जियो का यह 399 रुपये वाला JioSaavn Pro ऑफर आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है, लेकिन ध्यान रखें, यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही है, इसलिए मौका हाथ से जाने से पहले इसे जरूर ट्राय करें.










