कौन है क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा?
हार्दिक पांड्या की जर्सी नंबर 33, मिरर सेल्फी में उसका प्रतिबिंब दिखना और एक मॉडल‑अभिनेत्री माहिका शर्मा के साथ अफवाहें सोशल मीडिया पर गर्म हो गई हैं कि शायद उनका प्यार फिर से शुरू हो गया है.
ADVERTISEMENT

जर्सी नंबर 33 भारतीय क्रिकेट टीम में यही पहचान है हार्दिक पांड्या की और अब उनका यही जर्सी नंबर इन एक वायरल पोस्ट में नजर आ रहा है. एक जैसे बाथरोब, हाथों पर लिखा नंबर 33 और मिरर सेल्फी का रिफलेक्शन, यहीं सब वायरल है.
जिसमें कुछ-कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ नजर आ रहा है, मतलब ये कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद अब स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या जबरदस्त चर्चा में हैं, पहले तो T20 इंटरनेशनल मैच में पहली ही बॉल पर पाकिस्तानी टीम का विकेट लेने पर, अपने अनोखे हैयरस्टाइल को लेकर और अब अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर. खबरों की हैडलाइन बना है जर्सी नंबर 33 और हार्दिक का न्यू लव कहते हैं इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते, अब ये इश्क है या फिर कुछ और ये तो ये लोग ही जानें लेकिन जो कुछ दिख रहा है उसे देखकर तो ऐसा ही लगता कि क्रिकेटर हार्दिक पांडया एक बार फिर प्यार में पड़ गए हैं.
कौन है ये 24 साल की दिल्ली की ये एक्ट्रेस मॉडल, क्या है दोनों के मिरर सेल्फी की चर्चा और क्या वाकई हार्दिक का दिल फिर से हो गया क्लीन बोल्ड, बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक.
यह भी पढ़ें...
क्रिकेट से लेकर पर्सनल लाइफ, हमेशा चर्चा में
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. अब सोशल मीडिया पर उनकी मिरर सेल्फी, बाथरोब और 33 नंबर की चर्चा हर तरफ हो रही है. हार्दिक पांड्या की लाइफ में रिलेशनशिप रन बनते जा रहे हैं.
कभी स्टेडियम में कैमरा किसी मिस्ट्री गर्ल पर ठहरता है, कभी इंस्टाग्राम की मिरर सेल्फी में कोई 33 नंबर वाला हिंट दिखता है और अब सोशल मीडिया पर एक ही सवाल गूंज रहा है क्या हार्दिक पांड्या की जिंदगी में फिर से प्यार ने एंट्री मारी है.
इस बार जिस लड़की का नाम हार्दिक के साथ जुड़ रहा है वो विदेशी नहीं, प्योर देसी है. हार्दिक का जर्सी नंबर 33 अब सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि एक खूबसूरत मॉडल की उंगलियों पर भी चमकता नजर आ रहा है. नाम है माहिका शर्मा, पढ़ी-लिखी, स्टाइलिश और सुपर टैलेंटेड.
अब मामला सिर्फ मिरर सेल्फी तक नहीं रुका, फैंस कह रहे हैं कि जरूर कुछ तो पक रहा है. दोनों को लेकर खबरें जो भी हों लेकिन कहा तो यही जा रहा है कि हार्दिक की लाइफ में प्यार ने एक बार फिर दस्तक दी है.
24 साल की हैं हार्दिक की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड
दिल्ली की रहने वाली 24 साल की माहिका शर्मा मॉडल और एक्ट्रेस हैं और अब हार्दिक पांड्या की लव लाइफ की नई हेडलाइन बन चुकी हैं. दोनों को लेकर अफवाहें तब और तेज हुईं जब माहिका की एक इंस्टाग्राम वीडियो में उनके हाथ की उंगलियों पर 33 लिखा हुआ दिखा और फिर उसी अंदाज में मिरर सेल्फी, दौनों एक जैसा बाथरोब पहने नजर आए.
बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया. दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और यही नहीं, दोनों के कई लोकेशन पोस्ट भी ऐसे हैं जो एक-दूसरे से मेल खाते हैं.
हालांकि दोनों ने अब तक रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन इश्क और मुश्क कब छिपे हैं. माहिका सिर्फ एक ग्लैमरस चेहरा नहीं, बल्कि पढ़ाई-लिखाई में भी काफी तेज रही हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग नेवी चिल्ड्रन स्कूल से की और बाद में इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया.
10वीं में उन्होंने 10 CGPA हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया और इसके बाद उन्होंने कई सेक्टर्स में इंटर्नशिप की, जिनमें मैनेजमेंट कंसल्टिंग से लेकर ऑयल-गैस स्ट्रैटेजी तक.
ऑस्कर-विनिंग फिल्म में कर चुकी हैं काम
माहिका के काम की बात करें तो माहिका ऑस्कर-विनिंग डायरेक्टर ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल की फिल्म Into the Dusk में नजर आ चुकी हैं. साथ ही, रैपर रागा के म्यूजिक वीडियो और उमंग कुमार की फिल्म PM नरेंद्र मोदी 2019 में भी उन्होंने छोटा लेकिन असरदार रोल किया था.
महिका फैशन की दुनिया में भी जबरदस्त तरीके से वायरल हैं, अनीता डोंगरे, मनीष मल्होत्रा और रितु कुमार जैसे डिज़ाइनर्स के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं और उनके फैशन शो में शो स्टॉपर भी रहीं. माहिक तनिष्क, वीवो और यूनिकलो जैसे ब्रैंड्स को भी प्रमोट र चुकी हैं.
2024 में माहिका इंडियन फैशन अवॉर्ड में मॉडल ऑफ द इयर न्यू एज और Elle Magazine द्वारा Model of the Season का टाइटल मिला. माहिका सिर्फ मॉडल या एक्ट्रेस नहीं, बल्कि वो मल्टीटैलेंटेड हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक वो लीन सिक्स सिग्म ब्लैक बेल्ट सर्टिफाइड हैं, ट्रेंड योगा टीचर हैं..
माहिका और हार्दिक की ये कथित लव स्टोरी अब सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है. हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस तो जैसे मान ही चुके हैं कि हार्दिक की जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू हो चुका है.
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की जिंदगी जितनी इंटेंस फील्ड पर होती है, उतनी ही ड्रामैटिक ऑफ-फील्ड भी. माहिका शर्मा के साथ हार्दिक की रिलेशनशिप है या नहीं या ये सब सिर्फ सोशल मीडिया का एक मिसअंडरस्टेंडिंग? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
नताशा से हुई थी हार्दिक की शादी
बता दें कि हार्दिक की शादी मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी. एक बेटा भी है दोनों का, लेकिन 12 जुलाई 2024 को दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. तलाक के बाद हार्दिक का नाम पहले ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से जुड़ा, जिनके साथ ग्रीस वेकेशन की कुछ फोटोज वायरल हुई थीं. हालांकि दोनों की तस्वीरों में साथ नजर नहीं आए थे. दोनों की ये तस्वीरें तब सामने आई थीं, जब हार्दिक पांड्या ने पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक लिया था और तलाक लिए एक महीने का ही समय गुजरा था.
हार्दिक पांड्या ने पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने चार साल के रिश्ते को 12 जुलाई 2024 को खत्म कर लिया था. दोनों ने तलाक की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर उस वक्त लिखा था कि दोनों ने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन नहीं हो सका. आखिरी में दोनों ने एक कठिन फैसला लेने का निर्णय किया. तलाक के बाद से नताशा अपने होम टाउन सर्बिया चली गई थीं. दोनों की पहली मुलाकात 2019 में एक पार्टी में हुई थी.
दोनों की दोस्ती ऐसी परवान चढ़ी की शादी करने का फैसला किया. कोविड के दौर में दोनों ने शादी की लेकिन लॉकडाउन के समय वह धूमधाम से शादी नहीं कर पाए थे.
ऐसे में उन्होंने 14 फरवरी 2023 को फिर से शादी का करने का फैसला किया था. जब ये सब चल रहा था तब हार्दिक के करियार का ग्राफ बड़ी तेजी से ऊपर जा रहा था जबकि नताशा ग्लैमर की दुनिया में स्ट्रगल कर रही थीं. शादी के दो महीने बाद ऐसे में नताशा ने बेटे को जन्म दिया. दूसरी शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच कुछ ना कुछ ऐसा नजर आने लगा कि दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को इग्नोर करने लगे. पब्लिक इवेंट में भी दोनों साथ नहीं दिखाई दिए, इस तरह वो दिन भी आ गया जब दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया.