38 सालों बाद होने जा रहा है गोविंदा का तलाक, सुनीता आहूजा ने फैमिली कोर्ट में डाली याचिका, धोखेबाजी-गैर महिला से अफेयर का आरोप

न्यूज तक

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हिंदू विवाह अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत तलाक की अर्जी दी है, जिसमें व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग के आरोप शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में गोबिंदा से तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है. 

Hauterrfly की रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता ने तलाक की याचिका हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1)(i), (ia) और (ib) के तहत दायर की है. इसमें उन्होंने व्यभिचार (adultery), क्रूरता (cruelty), और परित्याग (desertion) को तलाक के आधार बताया है. 

तलाक को लेकर कोर्ट ने गोविंदा का पिछले 25 मई को समन भेजा था, लेकिन अब तक वह किसी सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हुए हैं. इसके चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ शो-कॉज नोटिस भी जारी कर दिया है. वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता जून 2025 से सभी कोर्ट की सुनवाइयों और काउंसलिंग सेशन्स में नियमित रूप से उपस्थित रही हैं.

यह भी पढ़ें...

मंदिर में छलके सुनीता के आंसू

दरअसल ये मामला एक बार उस वक्त चर्चा में आ गया जब एक व्लॉग में सुनीता मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी भावनाएं साझा कीं. 

उन्होंने कहा:

"जब मैं गोविंदा से मिली, उसी वक्त मैंने देवी मां से प्रार्थना की थी कि मेरी उनसे शादी हो जाए और मुझे अच्छा जीवन मिले. देवी ने मेरी सारी इच्छाएं पूरी कीं- मुझे दो बच्चे भी दिए. पर हर सच्चाई आसान नहीं होती. हमारे जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन मुझे मां पर पूरा विश्वास है. जो भी मेरे घर को तोड़ने की कोशिश करेगा, मां काली उसे नहीं छोड़ेंगी."

सुनीता की ये बातें सुनकर फैंस के मन में कई सवाल उठे.

12 साल से अकेले मना रही हैं जन्मदिन

अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली सुनीता पहले भी ये बता चुकी है कि वो पिछले 12 सालों से अकेले ही अपना जन्मदिन मना रही है. उनके इस बयान से ये साफ हो गया है कि गोविंदा और सुनीता दोनों के बीच लंबे समय से दूरी है. उन्होंने कहा कि वे अलग-अलग रह रहे हैं और इसका कारण गोविंदा की "बातूनी स्वभाव" और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स हैं.

अफेयर की अफवाहें

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि गोविंदा की एक 30 साल की मराठी अभिनेत्री से नजदीकी उनके रिश्ते में दरार की वजह बनी. हालांकि, ललित बिंदल, जो इस कपल के करीबी माने जाते हैं, ने इन अफवाहों को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा कि "गोविंदा और सुनीता मजबूत हैं और हमेशा साथ रहेंगे."

पहले भी हुआ था इनकार

साल 2025 के फरवरी महीने में गोविंदा की टीम ने माना था कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन दोनों के बीच सुलह हो गई थी. वहीं सुनीता की टीम ने मीडिया से अपील की थी कि कोई भी जानकारी सीधे उनसे ही ली जाए.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: भोजपुरी एक्ट्रेस से सिंगर तक, इस बार के बिग बॉस के कंटेस्टेंट की सामने आई कंफर्म ल‍ि

    follow on google news