Teacher Vacancy 2025: इस राज्य में 44000 से ज्यादा पदों पर होगी शिक्षकों की भर्तियां, CM ने किया ऐलान
ओडिशा सरकार अगले तीन सालों में 44,000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती करेगी और OTET परीक्षा पेपर लीक के चलते दोबारा स्थगित कर दी गई है.
ADVERTISEMENT

Teacher Vacancy 2025: शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर आई है. दरअसल ओडिशा में शिक्षक के 44000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने गुरुवार यानी 21 अगस्त को कहा कि ओडिशा सरकार आने वाले तीन सालों में प्राथमिक विद्यालयों में 44,000 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्तियां करेगी. सीएम ने बताया कि इस तीन सालों के दौरान लगभग 40,000 नए पद सृजित किए जाएंगे.
सीएम माझी ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा की क्वालिटी को बढ़ाने को लेकर सरकार जो कोशिश कर रही है उसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अलग-अलग योजनाओं के तहत प्राथमिक विद्यालयों में एडहॉक आधार पर कार्यरत शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने का भी फैसला लिया है.
Teacher Bharti 2025: हर साल होगी 15000 शिक्षकों की भर्तियां
सीएम कार्यालय की तरफ से जारी की गई एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अगले तीन सालों में शिक्षकों के 44,433 पदों को भरने का निर्देश दिया है. हर साल लगभग 15,000 प्राथमिक शिक्षकों के पद भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
Teacher Vacancy 2025: इन छात्रों को भी अब फ्री में मिलेंगी किताबें
सीएम माझी ने प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती को बढ़ावा देने के अलावा अधिकारियों को राज्य की निःशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना का विस्तार कक्षा 9वीं और 10वीं तक के छात्रों तक करने का निर्देश दिया है. अभी निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें सिर्फ कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को ही दी जाती हैं. प्रेस रिलीज में ये भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स को बेहतर स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए सहायक नर्स दाइयों (एएनएम) की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए हैं.
OTET Exam 2025: टीईटी परीक्षा पोस्टपोन
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ने एक नोटिस जारी करके बताया है कि कुछ जरूरी कारणों की वजह से परीक्षा को स्थगित किया गया है. बोर्ड ने ये भी कहा है कि नई तारीख जल्दी ही बताई जाएगी. असल में ये परीक्षा पहले 20 जुलाई को होनी थी, लेकिन उससे एक दिन पहले, यानी 19 जुलाई को, फेसबुक और बाकी सोशल मीडिया पर पेपर लीक हो गया था.
जो पेपर वायरल हुआ था, वो बिलकुल वैसा ही था जैसा असली पेपर BSE ने तैयार किया था। इसलिए उस वक्त भी परीक्षा को टालना पड़ा था. अब दोबारा 31 अगस्त की डेट रखी गई थी, लेकिन फिर किसी वजह से इसे फिर से स्थगित कर दिया गया हैतो फिलहाल, छात्रों को नई तारीख का इंतज़ार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: SIR पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश- ऑफलाइन होने वाले दावे आपत्ति ऑनलाइन भी होंगे, राजनीतिक पार्टियों को जमकर लताड़ा