बिहार: खेल विभाग में 824 पदों पर होगी बंपर बहाली, खेल प्रशिक्षक से लेकर अधिकारी और लिपिक तक, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

NewsTak

Bihar sports department recruitment: बिहार खेल विभाग में 824 पदों पर बंपर बहाली, खेल प्रशिक्षक, अधिकारी और लिपिक की भर्ती होगी. युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका.

ADVERTISEMENT

Bihar sports department recruitment 2025
Bihar sports department recruitment 2025
social share
google news

Bihar sports department recruitment: खेल में नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. राज्य सरकार ने खेल विभाग में बंपर बहाली का रास्ता खोल दिया है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब नवगठित खेल विभाग में 824 पदों पर बहाली होने जा रही है. खेल प्रशिक्षक से लेकर क्रीड़ा सेवा संवर्ग में अधिकारी, खेल लिपिक और अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. खेल विभाग ने इन नियुक्तियों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) और बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) को सफरिश भेज दी है.

खेल प्रशिक्षकों के 379 पद होगी सीधी बहाली

वो युवा जो खेल विभाग में नौकरी की आस लगाए लंबे समय से बैठे थे और खेल के प्रशिक्षक बनने की चाह थी, अब उनकी लौटरी लगने वाली है. खेल विभाग की ओर से बिहार खेल अधीनस्थ सेवा संवर्ग में 380 पद स्वीकृत किए जा चुके हैं. इनमें से 379 पद अभी खाली हैं. इन सभी पदों पर बहाली के लिए खेल विभाग ने BSSC को प्रस्ताव भेज दिया है. जल्‍द ही इन पर सीधी बहाली की जाएगी. 

खेल सेवा संवर्ग में होंगे 33 अधिकारी

बिहार खेल सेवा संवर्ग में भी 33 अधिकारियों के लिए 44 नए पदों का सृजन किया गया है. इनमें से 11 पद प्रोन्नति के लिए हैं, जबकि 33 पदों पर सीधी भर्ती होगी है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए BPSC को अधियाचन भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

लिपिकीय सेवा संवर्ग का गठन

खेल विभाग में लिपिकीय सेवा संवर्ग का भी गठन कर दिया गया है. इसके लिए 80 पदों की स्वीकृति भी मिल गई है. इनमें से 53 रिक्त पद ऐसे हैं जिस पर जल्‍द बहाली होनी है. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

राजगीर खेल अकादमी में 81 पदों पर भर्ती

निम्नवर्गीय लिपिक के 10 पद और विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों के 48 पद पूरी तरह खाली है. वहीं, खेल प्राधिकार में भी 301 पदों पर नियुक्ति होनी है. प्रस्ताव को कार्यकारिणी समिति की मंजूरी मिल चुकी है और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिया गया है. नियुक्ति प्रक्रिया की सिफारिश BTSC को भी सौंप दी गई है.

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

इन बहालियों के साथ ही बिहार में खेलों के क्षेत्र में बड़ा बदलाव तय है. खेल प्रशिक्षकों की तैनाती से गांव-गांव और शहर-शहर में खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा. वहीं, खेल सेवा संवर्ग और प्राधिकार के अधिकारियों की नियुक्ति से खेल प्रशासन को नई गति मिलेगी. बिहार में यह अब तक का सबसे बड़ा खेल बहाली अभियान है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार और राज्य को नई खेल पहचान मिलने वाली है. खेल प्रेमियों और नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए यह खबर किसी बंपर खुशखबरी से कम नहीं.

आंकड़ों से समझिए कहां कितनी वैकेंसी

  • खेल प्रशिक्षक (Sports Trainer): 379 पद
  • खेल सेवा संवर्ग के अधिकारी: 33 पद
  • निम्नवर्गीय लिपिक: 53 पद
  • राजगीर खेल अकादमी: 81 पद (खेल प्रशिक्षक और लिपिक दोनों)
  • बिहार राज्य खेल प्राधिकार, पटना: 301 पद

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में टोपी पॉलिटिक्स: राहुल गांधी ने कैप पहनकर की मौलाना से की मुलाकात, तेजस्वी ने नीतीश को घेरा 

    follow on google news