बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के दिवंगत पूर्व पति संजय कपूर की प्रॉपर्टी विवाद में हाई कोर्ट ने प्रिया सचदेव को भेजा समन 

संजय शर्मा

Karisma Kapoor property dispute: करिश्मा कपूर के दिवंगत पूर्व पति संजय कपूर की संपत्ति विवाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रिया सचदेव को समन जारी किया. बच्चों के हिस्से की मांग पर अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चों की अपने पिता संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सेदारी दिए जाने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रिया सचदेव कपूर और अन्य को समन जारी कर दिया है. साथ ही दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेश भी दिया है. अब इस मामले में 9अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई होगी. इस दौरान कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रिया सचदेव कपूर को संजय कपूर से जुड़ी चल और अचल सम्पत्ति का ब्यौरा कोर्ट में जमा कराना होगा. संजय कपूर की तीसरी और मौजूदा पत्नी प्रिया सचदेव कपूर के वकील राजीव नय्यर ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि ये सिविल शूट मेंटेनेबल ही नहीं है.

करिश्मा के वकील ने क्या दी दलीलें?

करिश्मा कपूर के बच्चों के वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि इस मुकदमे की शुरुआत इसलिए हुई क्योंकि हमें शुरू से ही यही बताया गया था कि कोई वसीयत नहीं है. संपत्ति का कुछ हिस्सा एक ट्रस्ट के पास है. कुछ समय बाद, ट्रस्ट पर चर्चा के लिए दिल्ली के ताज मानसिंह में एक बैठक बुलाई गई और बैठक में पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर को बताया गया कि कोई वसीयत नहीं हैय उस बैठक में, सबसे पहले यह मांग की गई थी कि अगर सभी दस्तावेज सार्वजनिक किए जाने हैं, तो उन्हें पहले एक गोपनीयता दस्तावेज देना होगा.

इसे अस्वीकार कर दिया गया. ट्रस्ट के बारे में कुछ चर्चा हुई लेकिन ट्रस्ट डीड नहीं दी गई. सिर्फ ट्रस्ट के प्रोवीजन को ही बताया गया था और उसके बाद श्रद्धा सूरी ने घोषणा की कि उनके पास एक वसीयत है जो उन्हें पिछले दिन दी गई थी. उन्होंने उसे जल्दी से पढ़ा, लेकिन हमें उसकी कॉपी देने से इनकार कर दिया. बाद में बताया गया कि प्रिया सचदेवा कपूर को 13 जुलाई से 1 करोड़ रुपये हर महीने के वेतन के साथ AIPL नामकी कंपनी का एमडी बना दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

महेश जेठमलानी ने कहा कि वसीयत रजिस्टर्ड नहीं है. पिता संजय कपूर बच्चों की संपत्ति सुरक्षित रखने में बहुत सावधानी बरत रहे थे. अब हमारे सामने एक दस्तावेज जो अचानक सामने आता है और सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि बच्चों को इसमें पूरी तरह से बाहर रखा  गया है.

प्रिया सचदेव के वकील ने क्या कुछ कहा?

प्रिया सचदेव कपूर के वकील राजीव नायर ने इन आरोपों को इनकार करते हुए कहा कि मुकदमे से सिर्फ 6 दिन पहले ही याचिकाकर्ता बच्चों के पक्ष को ट्रस्ट से 1900 करोड़ मिले थे. 1900 करोड़ की संपत्ति करिश्मा कपूर के बच्चों के नाम कर दी गई है. ट्रस्ट दस्तावेज के तहत वे लाभार्थी हैं.आगे उन्होंने कहा कि प्रिया मृतक संजय कपूर की आखिरी पत्नी है. कृपया मृतक की आत्मा के प्रति संवेदना रखें. उसका एक 6 साल का बच्चा है. वसीयत में कुछ भी सीक्रेट नहीं है. मैं इसे साझा करूंगा.

संजय कपूर की मां रानी कपूर के वकील ने कहा कि आज उनके पास कुछ भी नहीं है. वसीयत के बारे में पूछते हुए कम से कम 15 ईमेल लिखे गए हैं, डाक्यूमेंट्स क्या हैं? कुछ भी शेयर नहीं किया गया. बताया गया है कि मेरे ईमेल लीक हो गए हैं. कुछ बहुत ही संदिग्ध है. 10,000 करोड़ की संपत्ति रानी कपूर की भी होनी चाहिए थी. उनकी उम्र 80 साल है. सोना कॉमस्टार की कुछ संपत्तियां भी बेची गई हैं. हमें नहीं पता कि उन्हें किसने बेचा 500 करोड़ के शेयर सिंगापुर की एक संस्था को बेचे गए.  कोई भी दस्तावेज मेरे साथ साझा नहीं किया गया.

यह खबर भी पढ़ें: AI तस्वीरों से परेशान हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय, हाईकोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार, कहा- मेरी इमेज हो रही है खराब

    follow on google news