20 लाख महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए, शुरू हुई योजना, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन!

NewsTak

राज्य सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक नई योजना शुरू की है. योजना का नाम है - "दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना". इस योजना के तहत 20 लाख महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

ADVERTISEMENT

Lado Lakshmi Yojana Haryana
Lado Lakshmi Yojana Haryana
social share
google news

हरियाणा सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक नई योजना शुरू की है. योजना का नाम है - "दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना". इस योजना के तहत 20 लाख महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

यह योजना 25 सितंबर 2025 से लागू होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ पहले चरण में 1 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाली महिलाओं को मिलेगा.

कौन हैं इस योजना के पात्र?

- 23 वर्ष या उससे अधिक.
- विवाहित या अविवाहित दोनों.
- महिला या उसके पति को कम से कम 15 साल से हरियाणा का निवासी होना चाहिए.
- एक परिवार में कितनी भी पात्र महिलाएं लाभ ले सकती हैं.

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले चरण में 19-20 लाख महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है. भविष्य में योजना का विस्तार कर अधिक आय वर्ग को शामिल किया जाएगा.

सीएम सैनी ने बताया कि आगे चलकर इस योजना को अन्य आय वर्ग की महिलाओं तक विस्तार किया जाएगा. जिसमें 45 वर्ष की अविवाहित महिलाओं को विधवा और निराश्रित महिला वित्तीय सहायता योजना में शामिल किया जाएगा जबकि विवाहित लाभार्थी 60 वर्ष की आयु पर वृद्धावस्था पेंशन योजना में ट्रांसफर होंगी.

कैसे करना होगा आवेदन?

महिलाओं की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च होगा, जिसके जरिए घर बैठे आवेदन किया जा सकेगा. पारदर्शिता के लिए पात्र लाभार्थियों की सूची पंचायतों और वार्डों में प्रदर्शित की जाएगी.

बता दें कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने महिलाओं के लिए इस योजना का वादा किया था. इस साल बजट में सीएम सैनी ने योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. 

    follow on google news