भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि ने लगाए गंभीर आरोप, इंडस्ट्री छोड़ने का किया ऐलान

NewsTak

Pawan Singh Anjali Raghav: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने उन पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENT

Pawan Singh, Anjali Raghav
Pawan Singh is being criticised for inappropraitely touching actor Anjali Raghav at an event. (Photo: Screenshot from the video)
social share
google news

Pawan Singh Anjali Raghav: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने उन पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है.

एक वायरल वीडियो में पवन सिंह को लखनऊ में आयोजित एक इवेंट के दौरान अंजलि की कमर छूते देखा गया. इस घटना के बाद अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है.

क्या है पूरा मामला?

पवन सिंह और अंजलि राघव ने हाल ही में भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'सईयां सेवा करे' में साथ काम किया था. गाने के प्रमोशन के लिए लखनऊ में एक इवेंट आयोजित हुआ था. जिसमें पवन सिंह स्टेज पर अंजलि की कमर को छूते दिखे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स पवन सिंह की आलोचना करने लगे. वहीं कुछ ने अंजलि के ऊपर भी सवाल उठाने लगे.

यह भी पढ़ें...

अंजलि ने तोड़ी चुप्पी

अब इस मामले पर अंजलि ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, "पवन सिंह के गाने के लिए कॉल आने पर मैंने पहले ही सारी शर्तें स्पष्ट कर दी थीं. मैंने पूछा था कि गाने में कोई आपत्तिजनक सीन या डबल मीनिंग डायलॉग तो नहीं होंगे. शूटिंग के दौरान सबकुछ सामान्य रहा. लेकिन लखनऊ इवेंट में पवन सिंह ने स्टेज पर कहा कि मेरी ड्रेस पर कुछ लगा है. मुझे लगा शायद ब्लाउज का टैग रह गया हो. मैंने इसे छिपाने की कोशिश की, लेकिन बाद में पता चला कि ऐसा कुछ था ही नहीं."

अंजलि ने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. उनके चरित्र पर सवाल उठाए गए. उन्होंने कहा, "मैं उस समय कुछ नहीं बोल पाई क्योंकि वहां सभी लोग पवन सिंह के समर्थक थे. मुझे सलाह दी गई कि इस मुद्दे को न उठाऊं, क्योंकि उनकी PR टीम बहुत मजबूत है. लेकिन जब उन्होंने इस पर चुप्पी साधी, तो मुझे लगा कि मुझे बोलना होगा."

भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला

वीडियो के बाद अंजलि ने रोते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने लिखा-  "मैं भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही हूं. मैंने इस इंडस्ट्री में कुछ अलग करने की सोची थी, लेकिन यह अनुभव मेरे लिए दुखद रहा." सोशल मीडिया पर कई लोग अंजलि के समर्थन में उतर आए हैं और उनके साहस की तारीफ कर रहे हैं. इस पूरे विवाद पर पवन सिंह की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. पवन सिंह पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं.

    follow on google news