मनीषा की मौत के बाद बेटी की तेरहवीं पर पिता संजय ने सरकार के सामने रखी 2 मांगें!

NewsTak

Bhiwani Manisha Death Case: भिवानी में मनीषा की रहस्यमयी मौत ने पूरे हरियाणा को झकझोर कर रख दिया. मनीषा के पिता संजय ने न्याय की उम्मीद जताते हुए अपनी बेटी की तेरहवीं पर हरियाणा सरकार से दो बड़ी मांगें रखी हैं.

ADVERTISEMENT

Bhiwani Manisha Death Case
Bhiwani Manisha Death Case
social share
google news

Bhiwani Manisha Death Case: भिवानी में मनीषा की रहस्यमयी मौत ने पूरे हरियाणा को झकझोर कर रख दिया. मनीषा के पिता संजय ने न्याय की उम्मीद जताते हुए अपनी बेटी की तेरहवीं पर हरियाणा सरकार से दो बड़ी मांगें रखी हैं. उन्होंने न केवल सीबीआई से दूध का दूध पानी का पानी होने की उम्मीद जताई है बल्कि धरने में शामिल हुए पत्रकारों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को रिहा करने की अपील भी की है.

सैनी सरकार से की ये मांग

संजय ने बताया कि हरियाणा सरकार ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए मनीषा की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी है.

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि सीबीआई जल्द से जल्द हमारी बेटी को न्याय दिलाएगी. हमारी और जनता की यही मांग थी कि निष्पक्ष जांच हो." सरकार ने न केवल सीबीआई जांच की मांग मानी, बल्कि जल्द कार्रवाई शुरू करने का भी आश्वासन दिया. 

धरने में शामिल पत्रकारों के लिए भी ये मांग

इसके साथ ही, संजय ने सरकार से एक और भावुक अपील की है. उन्होंने कहा, "धरने में शामिल पत्रकारों, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और अन्य लोगों को प्रशासन ने हिरासत में लिया है. वे बेकसूर हैं, उन्होंने तो बस हमारी आवाज को आगे पहुंचाया. मैं सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि उन्हें रिहा किया जाए."

यह भी पढ़ें...

 

    follow on google news