'ज्योति मल्होत्रा' जासूसी केस में अहम सुराग, चार्जशीट में पाकिस्तानी एजेंटों से संबंध का खुलासा!
Jyoti Malhotra News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ एसआईटी ने 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है.
ADVERTISEMENT

Jyoti Malhotra News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ एसआईटी ने 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में पुलिस ने दावा किया है कि ज्योति मल्होत्रा का इस्तेमाल पाकिस्तानी एजेंटों ने एक टूल किट के तौर पर किया और वह लगातार उनके संपर्क में थी.
2500 पन्नों की चार्जशीट में बड़ा खुलासा
हरियाणा पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ 2500 पेज की डिलेल्ड चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है.
चार्जशीट में पुलिस ने दावा किया है कि ज्योति पाकिस्तान के लिए एक टूल किट की तरह काम कर रही थी और पाकिस्तानी एजेंटों के साथ लगातार महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रही थी.
यह भी पढ़ें...
जांच के दौरान पुलिस को ज्योति के मोबाइल फोन से कई अहम सबूत मिले हैं, जिनसे पता चला है कि वह पाकिस्तान में एजेंट्स के संपर्क में आई थी.
पुलिस ने यह भी बताया कि ज्योति न सिर्फ पाकिस्तानी एजेंटों शाकिर, हसन अली, और नासिर ढिल्लों के साथ चैट करती थी, बल्कि वह पाक हाई कमीशन में तैनात दानिश अली से भी लगातार बात कर रही थी. पुलिस के पास इन सभी बातचीत के चैट्स मौजूद हैं.
16 मई को हुई थी गिरफ्तारी
ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह न्यायिक हिरासत में है. इस मामले में पुलिस ने कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. चार्जशीट में ज्योति की विदेश यात्राओं का भी विस्तार से जिक्र किया गया है.
यह खबर भी पढ़ें: पहलगाम से कराची तक...ज्योति मल्होत्रा की 10 तस्वीरें देखें, पाकिस्तान कनेक्शन के चलते हुई गिरफ्तार
यह खबर भी पढ़ें: जासूस यूट्यूबर 'ज्योति मल्होत्रा' का पाक अफसर 'दानिश' के साथ क्या संबंध था? इस वीडियो ने खोल दिए छुपे राज!