मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने क्या बताया?

NewsTak

Elvish Yadav Firing News: मशहूर यूट्यूबर और 'बिग बॉस' विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार सुबह तड़के तीन अज्ञात हमलावरों ने तबाड़तोड़ फायरिंग की. बाइक पर आए बदमाशों ने 20 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाईं..

ADVERTISEMENT

Elvish Yadav Firing
Elvish Yadav Firing
social share
google news

Elvish Yadav Firing News: मशहूर यूट्यूबर और 'बिग बॉस' विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार सुबह तड़के तीन अज्ञात हमलावरों ने तबाड़तोड़ फायरिंग की. बाइक पर आए बदमाशों ने करीब 10 ज्यादा राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, वारदात सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच हुई है. हालांकि फायरिंग के समय एल्विश घर से बाहर बताए जा रहे थे. फायरिंग की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घर में मौजूद लोगों की सुरक्षा का जायजा लिया और उनसे पूछताछ की. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

हमलावरों की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. हालांकि, अभी तक किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही हमलावरों को पकड़ लेंगे.

यह भी पढ़ें...

पुलिस पर उठे सवाल

यह पहली बार नहीं है जब किसी सोशल मीडिया स्टार के घर पर इस तरह का हमला हुआ है. इससे पहले, मशहूर सिंगर फाजिलपुरिया के घर पर भी फायरिंग की घटना सामने आई थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाएं गुरुग्राम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं. 

विवादों में रहे हैं एल्विश

एल्विश यादव अक्सर अपने यूट्यूब व्लॉग्स और रोस्ट वीडियो के लिए जाने जाते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. हालांकि कई बार एल्विश विवादों में भी घिरे रहे हैं. चाहे सांप के जहर बेचने वाला मामला हो या हाथापाई के आरोप, एल्विश का विवादों से नाता रहा है. 

    follow on google news