हरियाणा: मासूम शर्मा के बाद ढांडा न्योलीवाला 'इलीगल' गाना बैन, अमित सैनी रोहतकिया को भी झटका

Haryana: हरियाणा में इन दिनों बदमाशी और गन कल्चर वाले गाने बैन किए जा रहे हैं. बीते दिनों पहले मासूम शर्मा के कई गाने बैन किए थे. सरकार अभी तक 30 से ज्यादा गाने यूट्यूब से हटवा चुकी हैं.

ADVERTISEMENT

Haryana
Haryana
social share
google news

Haryana: हरियाणा में इन दिनों बदमाशी और गन कल्चर वाले गाने बैन किए जा रहे हैं. बीते दिनों पहले मासूम शर्मा के कई गाने बैन किए थे. सरकार अभी तक 30 से ज्यादा गाने यूट्यूब से हटवा चुकी हैं. अब पुलिस प्रशासन की ओर से बदमाशी के 100 गाने और बैन होंने की बात कही गई है.

ढांडा न्योलीवाला का 'इलीगल' गाना बैन

अब खबर है कि अब ढांडा न्योलीवाला का 'इलीगल' गाना भी बैन कर दिया है. हालांकि ये गाना दूसरे चैनल्स पर तो है लेकिन ढांडा न्योलीवाला ऑफिशियल चैनल से हट गया है. इस गाने पर अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके थे  हालांकि ढांडा न्योलीवाला का 'इलीगल' गाना बैन होने के बाद उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है

अमित सैनी रोहतकिया का 'यो रोहतक सै मेरे भाई-2'' भी बैन

वहीं ढांडा न्योलीवाला के साथ सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का ''यो रोहतक सै मेरे भाई-2'' गाने को भी यूट्यूब से हटाया गया है. 8 अगस्त 2024 को अपलोड हुए इस गाने पर 7.4 मिलियन यानी 74 लाख व्यूज आ चुके थे. इससे पहले रोहतकिया का 'एफिडेविट' और 'धारा-302' गाना भी बैन किया जा चुका है. तीसरा गाना बैन होने के बाद रोहतकिया ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा- ''गाना डिलीट होने पर बधाई. राजी रहया करो सारे भाई.''

यह भी पढ़ें...

कौन हैं ढांडा न्योलीवाला

बता दें ढांडा न्योलीवाला एथलीट रह चुके हैं, इनका असली नाम प्रवीन ढांडा है, ढांडा न्योलीवाला उन्होंने अपने गांव के नाम पर यानी ढांडा के नाम रखा. प्रवीन हिसार जिले के गांव न्योलीवाला के रहने वाले हैं. साल 2018 में हायर एजुकेशन के लिए आस्ट्रेलिया चले गए थो तो वहां पढ़ाई के साथ-साथ काम करना शुरू कर दिया. फिर शौकिया तौर पर रैप लिखा और गाने बनाने शुरु कर दिए. ढांडा न्योलीवाला के रैप काफी पसंद किए गए और उनकी लेखनी भी युवाओं को काफी भाई और आज ये हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का नया बड़ा नाम बन चुके हैं.

मासूम शर्मा ने स्वागत किया

गाने बैन होने के बाद मासूम सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. उन्होंने सरकार की पहल का स्वागत तो किया है लेकिन साथ में उन्होंने दूसरे गायकों के अश्लील, डबल मीनिंग गानों को बैन करने की भी अपील की थी. अब अमित सैनी के गाने पर भी सरकार की ओर से एक्शन लिया गया है अब देखना होगा हरियाणवी म्यूजिक इंडस्टी में मचा ये बवाल रुकता है या नहीं.अब सरकार का अगला हंटर किस गायक पर चलने वाला है ये देखना भी दिलचस्प होगा

    follow on google news
    follow on whatsapp