हरियाणा में थम नहीं रहा बारिश का दौर...12 सिंतबर तक इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी
Haryana Weather: मौसम विभाग ने हरियाणा के छह जिलों के लिए आगामी दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल शामिल हैं.
ADVERTISEMENT

Haryana Weather: मौसम विभाग ने हरियाणा के छह जिलों के लिए आगामी दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल शामिल हैं. IMD के अनुसार, 12 सितंबर तक इन जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है.
मानसून की सक्रियता में कमी
हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अध्यक्ष, डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन मध्य भारत की ओर खिसक गई है. यह ट्रफ कच्छ, कोटा, औराय, सिद्धि, रांची और दीघा से होकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इसी वजह से हरियाणा में 12 सितंबर तक मानसून की सक्रियता में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें...
अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग रहेगा. उत्तरी हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत और सोनीपत जिलों में हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर मध्यम से तेज बारिश होने की भी संभावना है.
वहीं पश्चिमी और दक्षिणी हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, जींद, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद और पलवल जैसे जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. यहां कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. डॉ. खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी और दक्षिणी हरियाणा के जिलों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.
रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
इस साल हरियाणा में मानसून ने सामान्य से 47% अधिक बारिश की है. IMD के आंकड़ों के मुताबिक, 6 सितंबर तक प्रदेश में 550.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि औसत 373.9 मिलीमीटर होना चाहिए था. यमुनानगर में सबसे ज्यादा 1059.2 मिलीमीटर और महेंद्रगढ़ में 810.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सिरसा में सबसे कम 309.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.