VIDEO: हरिद्वार में दिनदहाड़े बदमाश ने जींद पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर चलाई गोली, CCTV आया सामने
Haryana: हरिद्वार में जींद सीआईए पुलिस पर फरार आरोपी सुनील कपूर ने फायरिंग कर दी. एसआई सुरेंद्र को गोली लगी है, उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया. सुनील बस अड्डे पर पकड़ा जाने वाला था, लेकिन वह फरार हो गया.
ADVERTISEMENT

Haryana: हरिद्वार में जींद CIA पुलिस पर फायरिंग की घटना सामने आई है. यह वारदात तब हुई जब पुलिस फरार आरोपी सुनील कपूर को पकड़ने गई थी. इस हमले में सब-इंस्पेक्टर (SI) सुरेंद्र को गोली लगी. उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
क्या है पूरा मामला?
जींद में एसपी सुमित कुमार के खिलाफ यौन शोषण के झूठे आरोप लगाने और ईमेल के जरिए दुष्प्रचार करने के मामले में सुनील कपूर फरार था. पुलिस आईटी एक्ट और धोखाधड़ी के मामले में उसकी तलाश कर रही थी. जींद पुलिस को सूचना मिली कि सुनील हरिद्वार में है. इसके बाद CIA की टीम उसे पकड़ने हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे पहुंची.
कैसे हुई फायरिंग?
जब पुलिस को बस अड्डे के पास सुनील कपूर दिखा तो एसआई सुरेंद्र ने उसका पीछा किया. तभी सुनील ने पिस्तौल निकालकर सुरेंद्र पर गोली चला दी. गोली लगने से सुरेंद्र घायल हो गए. अफरा-तफरी के बीच सुनील मौके से फरार हो गया. घायल सुरेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और फिर ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने क्या कहा?
हरिद्वार के सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने फायरिंग की पुष्टि की है. जींद के एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि सुनील कपूर ने पुलिस पर हमला किया है. घायल एसआई सुरेंद्र की हालत अब खतरे से बाहर है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है.