Asia Cup: पहलगाम हमले में शहीद विनय नरवाल के पिता ने भारत की जीत और हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर क्या कहा?

कमलदीप

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. कप्तान सूर्य कुमार यादव ने यह जीत पहलगाम आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और सभी सैनिक परिवारों को समर्पित की.

ADVERTISEMENT

Asia Cup 2025 India Pakistan match, India dedicates win to soldiers, Surya Kumar Yadav dedication, Vinay Narwal martyr, Rajesh Narwal statement
तस्वीर: कमलदीप.
social share
google news

एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत दर्ज की है. पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर भारत के अलग-अलग राज्यों से विरोध हुआ. बावजूद इसके मैच हुआ और भारत ने पाक को 7 विकेट से हरा दिया. इस पूरे मैच में हैंडशेक विवाद और भारतीय कप्तान द्वारा मैच की जीत का क्रेडिट पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों और इंडियन आर्मी को देने वाली बात काफी चर्चा में है.
 
इसपर हरियाणा Tak ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नेवी के अफसर विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल से बात की. राजेश नरवाल ने कहा-  मैं भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव को और टीम मेंबर्स के अलावा टीम मैनेजमेंट को बधाई देता हूं. वे सम्मान के पात्र हैं. 

हाथ न मिलाकर पाक का मनोबल तोड़ा 

राजेश नरवाल ने कहा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हाथ न मिलाकर उनका मनोबल पहले ही तोड़ दिया. हाथ न मिलने का ये कप्तान और टीम मैनेंजमेंट का फैसला बहुत अच्छा था. 

ये मेरा पर्सनल ओपिनियन है- राजेश नरवाल 

मैं ये कहता हूं कि ये मेरा पर्सनल ओपिनियन है. आतंकवादी संगठनों को सपोर्ट करने वाला और खुद आतंकी देश की टीम यदि कहीं पर खेलती है तो उस टीम का बहिष्कार होना चाहिए न कि खेल का बहिष्कार करना चाहिए. जब ऐसा बहिष्कार होगा तभी उस देश में ये मैसेज जाएगा. हाथ नहीं मिलाने पर उस देश में मैसेज तो गया ही कि पाकिस्तान के कुछ लोगों की वजह से उनके देश की फजीहत हो रही है. मैं कहूंगा कि पाकिस्तान हो या पाकिस्तान की टीम हो...इसका विरोध होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें...

देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें: 

एशिया कप में विवाद: हाथ नहीं मिलाने पर भड़का पाकिस्तान, PCB ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने कर दी मांग
 

    follow on google news