साले की पत्नी के साथ लिव-इन में रहता था कांस्टेबल, एक दिन दोस्तों से मिलने गई तो गुस्साएं रविंद्र ने दी खौफनाक सजा
Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी साले की पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. यह घटना 24 जुलाई को सोहना की एक रेजिडेंशियल सोसाइटी में हुई.
ADVERTISEMENT

Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी साले की पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. यह घटना 24 जुलाई को सोहना की एक रेजिडेंशियल सोसाइटी में हुई, जहां 24 साल की संगीता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया. जांच में पता चला है कि हत्यारा गुरुग्राम पुलिस का कांस्टेबल रविंद्र है.
हत्या की वारदात और पुलिस जांच
पुलिस को संगीता के शव पर गले और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या करने की भी पुष्टि हुई है.
जांच में पुलिस को रविंद्र की गतिविधियां संदिग्ध लगी तो उसे सोहना से गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद पुलिस को कई अहम जानकारी मिली. आरोपी रविंद्र 2017 से हरियाणा पुलिस में कार्यरत है और अभी उसकी पोस्टिंग पलवल में है.
यह भी पढ़ें...
रविंद्र और संगीता का रिश्ता
जांच में सामने आया कि संगीता रविंद्र के साले की पत्नी थी. संगीता के पति मनोज की कुछ समय पहले एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी. इसके बाद रविंद्र ने संगीता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर गुरुग्राम बुलाया और दोनों पिछले दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. इस रिश्ते का संगीता के परिवार ने विरोध किया था लेकिन रविंद्र ने संगीता के परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर चुप करा दिया. रविंद्र की पत्नी सुनीता, संगीता की ननद है, लेकिन उसे इस रिश्ते के बारे में नहीं पता था.
हत्या का कारण पता चला
पुलिस के अनुसार, रविंद्र और संगीता के बीच अक्सर झगड़े होते थे. संगीता को नए दोस्त बनाना और आजादी से जीना पसंद था जबकि रविंद्र उस पर शक करता था. वह संगीता की फोन कॉल्स रिकॉर्ड करता और उसके आने-जाने पर नजर रखता था.
जानकारी के अनुसार हाल ही में संगीता ने कुछ नए दोस्त बनाए थे और उनके साथ घूमने गई थी, जिससे रविंद्र आगबबूला हो गया. घर लौटने पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई. जिसके बाद रविंद्र ने गमछे से संगीता का गला घोट दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारी
हत्या के बाद रविंद्र फरार हो गया और उज्जैन और राजस्थान में छिपता रहा. लेकिन सोहना पुलिस ने लगातार टीम बनाकर पीछा किया और उसे पलवल रोड से गिरफ्तार किया. पूछताछ में रविंद्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.