जन्मदिन मनाने के लिए 14वीं बार जेल से बाहर आया राम रहीम! डेरा सिरसा पहुंच जारी किया वीडियो मैसेज

NewsTak

Ram Rahim News: राम रहीम 14वीं बार पैरोल पर बाहर, सिरसा डेरा पहुंचते ही वीडियो मैसेज जारी किया, 15 अगस्त को जन्मदिन मनाने की तैयारी.

ADVERTISEMENT

राम रहीम 14वीं बार पैरोल पर सिरसा डेरा पहुंचा, वीडियो मैसेज जारी किया
राम रहीम 14वीं बार पैरोल पर सिरसा डेरा पहुंचा
social share
google news

Ram Rahim News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम फिर से एकबार चर्चा में आया है. इस बार चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि जेल जाने के बाद वह 14वीं बार बाहर आया है. राम रहीम के बार-बार पैरोल पर फरलो पर बाहर आने से लोगों के बीच यह एक चर्चा का विषय बना रहता है. इस बार राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर बाहर है. मंगलवार सुबह-सुबह रोहतक की सुनारिया जेल से पैरोल मिलने के बाद राम रहीम सिरसा डेरा पहुंचा.

लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची थी हनीप्रीत

आपको बता दें कि सुबह साढ़े 6 बजे के आसपास राम रहीम के आश्रम की मैनेजर हनीप्रीत खुद गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंची थी. राम रहीम के काफिले में दो बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर, 2 फॉर्च्यूनर व 2 अन्य गाड़ियां शामिल रहीं और ये लोग 9 बजकर 5 मिनट पर सिरसा डेरा पहुंच गए थे.

15 अगस्त को मनाएगा अपना जन्मदिन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम रहीम की इस साल की 40 दिन की ही पैरोल बची थी और उसने यह पैरोल अपना बर्थडे मनाने के लिए लिया है. राम रहीम का 15 अगस्त को 58वां जन्मदिन है, हालांकि इस दौरान उसे भीड़ जमा करने की इजाजत है. आपको बता दें कि राम रहीम के जन्मदिन पर उसके अनुयायियों द्वारा लाखों की तादाद में पौधे भी लगाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या, चाकू से सीने पर वार कर उतार दिया मौत के घाट

सिरसा डेरा पहुंच वीडियो किया जारी

राम रहीम सिरसा डेरा पहुंचने के साथ ही अपने लोगों के लिए पहला वीडियो जारी किया. वीडियो में राम रहीम ने कहा, आप लोग दर्शन करने आए, आप हर बार हमारी बात को मानते हैं तो आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि जैसा आप लोगों को गाइड करेंगे, वैसी सेवा करनी है. आपको अपनी-अपनी जगह पर रहना है और जो सेवा कर रहे हैं, उसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई.

राम रहीम पर क्या है आरोप?

दरअसल राम रहीम अपनी ही 2 शिष्याओं से रेप केस में दोषी करार दिया गया है. 25 अगस्त 2017 को पंचकुला में CBI की विशेष अदालत ने राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद 17 जनवरी 2019 को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड केस में राम रहीम को उम्र कैद की सजा हुई. आगे फिर डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह के हत्या मामले में CBI कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई.

यह खबर भी पढ़ें: महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए कब मिलेंगे? लाडो लक्ष्मी योजना पर सीएम नायब सैनी ने दिया जवाब

    follow on google news