मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन पर दिया बड़ा तोहफा, महिलाओं के लिए 2 दिन फ्री रहेगी रोडवेज यात्रा
Rajasthan: राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए एक खास सौगात दी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि 9 और 10 अगस्त 2025 को राज्य की महिलाएं राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.
ADVERTISEMENT

Rajasthan: राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए एक खास सौगात दी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि 9 और 10 अगस्त 2025 को राज्य की महिलाएं राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा सिर्फ राजस्थान की सीमाओं के अंदर ही लागू होगी और 10 अगस्त की रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन कार्यक्रम में हुई घोषणा
मंगलवार को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित ‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन-आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस सौगात की घोषणा की. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार और प्रदेशभर से वर्चुअल रूप से जुड़ीं 1.21 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं शामिल हुईं.
इस कार्यक्रम में 1200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को राखी भी बांधी, इसके अलावा डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. मंजू बाघमार ने भी सीएम को राखी बांधकर यह कार्यक्रम मनाया.
यह भी पढ़ें...
किन बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा?
आपको बता दें यह सुविधा राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में लागू होगी. हालांकि, AC, वोल्वो और कॉन्ट्रैक्ट बसों पर यह सौगात लागू नहीं होगी. इस योजना का खर्च राजस्थान सरकार वहन करेगी, जिसका भुगतान राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को किया जाएगा.
लाखों महिलाओं को मिलेगा लाभ
राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुष्करराज शर्मा ने बताया कि यह सुविधा राज्य की सभी संचालित बसों में दी जाएगी. इस योजना से करीब 8.50 लाख महिलाओं और बालिकाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है. सरकार पर इस योजना से लगभग 14 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी.
कैसे उठाएं योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ महिलाएं 9 और 10 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों उठा पाएंगी. और बिना टिकट के यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा केवल राजस्थान की सीमाओं के भीतर लागू होगी. महिलाओं को अपने भाइयों से मिलने और राखी बांधने के लिए किसी भी तरह के किराए का भुगतान नहीं करना होगा.