शरीर पर नाम मात्र के कपड़े...मानेसर में मिला विदेशी महिला का शव, पुलिस ने बताई ये बात!
हरियाणा के मानेसर में रविवार की सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित IMT चौक के पास एक विदेशी महिला का शव बरामद हुआ है. शव सेमी न्यूड अवस्था में मिला है.
ADVERTISEMENT

हरियाणा के मानेसर में रविवार की सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित IMT चौक के पास एक विदेशी महिला का शव बरामद हुआ है. शव सेमी न्यूड अवस्था में मिला है. जिससे बलात्कार और हत्या की आशंका जताई जा रही है. गुरुग्राम पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को सुबह लगभग 6 बजे एक राहगीर से सूचना मिली कि आईएमटी चौक के बीचों-बीच एक महिला का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि मृतका अफ्रीकी मूल की लग रही थी. हालांकि, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने FSL टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
यह भी पढ़ें...
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक मानेसर ने बताया कि महिला के शरीर पर नाममात्र के कपड़े थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि उसकी हत्या से पहले यौन उत्पीड़न हुआ हो सकता है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या महिला को फ्लाईओवर से नीचे फेंका गया था या चलती गाड़ी से उसे आईएमटी चौक पर फेंक दिया गया था.
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है और पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.