राहुल गांधी कौनसा नया 'हाइड्रोजन बम' फोड़ने की बात कर रहे हैं? सामने आ रही ये बड़ी जानकारी

NewsTak

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है. बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि "अब हाइड्रोजन बम फटने वाला है

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है. बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि "अब हाइड्रोजन बम फटने वाला है." उनके इस बयान को तुरंत कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने हरियाणा से जोड़ दिया है, जिससे यह चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी कौन सा बड़ा खुलासा करने जा रही है.

इस बयान के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित 'वोट चोरी' से संबंधित कोई बड़ा डेटा या रिपोर्ट जारी करने की तैयारी में है. कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा था, जहां कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही थी. शुरुआत में तमाम राजनीतिक विश्लेषकों को लग रहा था कि कांग्रेस की लहर है. लेकिन जब नतीजे आए तो बिल्कुल उलट थे. 

'हाइड्रोजन बम' का मतलब क्या है?

राहुल गांधी ने अपने भाषण में हाइड्रोजन बम की तुलना एटम बम से करते हुए कहा कि यह उससे भी बड़ा है. वरिष्ठ पत्रकार आदेश रावल ने सोशल मीडिया पर इस 'हाइड्रोजन बम' को 'एच-बम' (H-Bomb) से जोड़ा, जहां 'एच' का सीधा-सीधा मतलब हरियाणा से निकाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस लगातार हरियाणा विधानसभा चुनावों में धांधली का आरोप लगाती रही है. राहुल गांधी पहले भी महाराष्ट्र और हरियाणा में 'वोट चोरी' की बात उठा चुके हैं. उनका दावा था कि अगर हरियाणा में कांग्रेस को 22,000 वोट और मिल जाते, तो उनकी सरकार बन जाती.

कांग्रेस क्या तैयारी कर रही?

सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा कांग्रेस के नेता भी इस दावे की पुष्टि कर रहे हैं और 'वोट चोरी' के सबूत जुटाने में लगे हैं. हरियाणा तक को मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी नेता विधानसभा-वार डेटा इकट्ठा कर रहे हैं, जिसमें फर्जी वोटिंग, फर्जी वोट बनाना और लोकसभा चुनाव के बाद वोटों को जोड़ने जैसी कथित गड़बड़ियों का ब्यौरा शामिल है.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बिहार में एक इंटरव्यू में कहा कि हरियाणा में "बड़ी गड़बड़ी हुई है" और जल्द ही सारे तथ्य जनता के सामने रखे जाएंगे. उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया, जिसे राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के अभियान से जोड़ा जा रहा है.

क्या यह सिर्फ एक चुनावी रणनीति है?

कुछ राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राहुल गांधी का यह बयान एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. वे बिहार विधानसभा चुनावों से पहले हरियाणा का उदाहरण देकर अपने 'वोट चोरी' के अभियान को और मजबूत करना चाहते हैं. उनका मकसद इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में लाना है, ताकि बिहार चुनाव में भी इसका फायदा मिल सके.

हालांकि, यह देखना बाकी है कि कांग्रेस इस 'हाइड्रोजन बम' से क्या खुलासा करती है और क्या यह सच में इतना बड़ा है कि हरियाणा की राजनीतिक समीकरणों को बदल सके. राहुल गांधी के मजबूत लहजे और हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के दावों को देखते हुए यह लग रहा है कि हरियाणा चुनाव से जुड़ा यह डेटा सार्वजनिक होने पर बड़ा राजनीतिक हंगामा जरूर खड़ा कर सकता है.

    follow on google news