भिवानी में मनीषा की मौत का रहस्य सुलझाने के लिए CBI ने शुरू की जांच, लेकिन एक चुनौती आई सामने!

NewsTak

भिवानी की टीचर मनीषा की रहस्यमय मौत का मामला अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के हाथों में आ गया है. 26 अगस्त को हरियाणा सरकार ने यह केस हरियाणा पुलिस से सीबीआई को सौंपा दिया था.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

भिवानी की टीचर मनीषा की रहस्यमय मौत का मामला अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के हाथों में आ गया है. 26 अगस्त को हरियाणा सरकार ने यह केस हरियाणा पुलिस से सीबीआई को सौंपा दिया था. इसके ठीक आठ दिन बाद सीबीआई की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है और वे मनीषा के गांव पहुंच गए हैं.

CBI की टीम मनीषा के परिवार से मिली

मनीषा के पिता संजय के अनुसार, CBI की टीम पिछले चार दिनों से उनके संपर्क में थी और उन्होंने जल्द गांव पहुंचने की बात कही थी. मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ में संत कबीर कुटीर स्थित अपने आवास पर मनीषा के परिवार से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें...

इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि मनीषा के परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया है और इस मामले में गहन जांच जारी है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद ही बुधवार को सीबीआई की टीम भिवानी पहुंची थी.

बारिश में धुल सकते हैं सबूत!

सीबीआई की टीम ने 13 अगस्त को मनीषा का जहां से शव मिला वहां का भी मुआयना किया. हालांकि, जांच में एक बड़ी चुनौती सामने आ गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण घटनास्थल पर पानी भर गया है. स्थानीय पुलिस ने पहले ही इस जगह को रिफ्लेक्टिंग पट्टी से घेर बना दिया था ताकि सबूत सुरक्षित रहें. पिछले 19 दिनों में कई बार बारिश होने के कारण यहां कोई सुराग मिलना मुश्किल हो सकता है.

जांच के दायरे में कई लोग

सीबीआई इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर सकती है. इनमें मनीषा के परिजनों के अलावा प्ले स्कूल स्टाफ, खाद-बीज विक्रेता से भी पूछताछ हो सकती है. इसके अलावा, नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ के बयान भी लिए जा सकते हैं. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी संभावित रूप से जांच के दायरे में हैं.

तीन बार हुआ पोस्टमार्टम, AIIMS रिपोर्ट का इंतजार

मनीषा का शव मिलने के बाद उसका तीन बार पोस्टमार्टम कराया गया. इनमें भिवानी सिविल अस्पताल और रोहतक पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो सामने आ गई लेकिन अभी तक दिल्ली एम्स की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है पुलिस ने 10 विसरा सैंपल भी मधुबन फॉरेंसिक लैब भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट भी जल्द सीबीआई को सौंपी जाएगी. अब सीबीआई टीम मनीषा की मौत का रहस्य सुलझाने के लिए जुट गई है. जांच शुरू हो चुकी है. 

    follow on google news