पवन सिंह विवाद: अंजलि राघव ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत, अब कानूनी लड़ाई का एलान

NewsTak

Pawan Singh Controversy: भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता और गायक पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं. 29 अगस्त को लखनऊ में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने हरियाणवी मॉडल और अभिनेत्री अंजलि राघव की कमर को छू लिया था. 

ADVERTISEMENT

Pawan Singh, Anjali Raghav
Pawan Singh is being criticised for inappropraitely touching actor Anjali Raghav at an event. (Photo: Screenshot from the video)
social share
google news

Pawan Singh Controversy: भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता और गायक पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं. 29 अगस्त को लखनऊ में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने हरियाणवी मॉडल और अभिनेत्री अंजलि राघव की कमर को छू लिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पवन सिंह की जमकर आलोचना हुई. 

इस घटना के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब हलचल मची. साथ ही अंजलि राघव को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अब यह विवाद साइबर क्राइम और महिला आयोग तक पहुंच गया है.

क्या था पूरा मामला?

वायरल वीडियो में पवन सिंह एक गाने पर डांस करते हुए अंजलि राघव को गलत तरीके से छूते हुए नजर आए थे. इस घटना के बाद लोगों ने पवन सिंह की आलोचना की और सवाल उठाए कि बिना किसी महिला की सहमति के कोई उन्हें कैसे छू सकता है. 

यह भी पढ़ें...

इस घटना के बारे में अंजलि राघव ने बताया कि वह उस समय बहुत असहज महसूस कर रही थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें इसका बुरा लगा, गुस्सा आया और रोना भी आया, लेकिन वह उस समय पवन सिंह को रोक नहीं सकीं. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि शो में मौजूद सभी लोग पवन सिंह के फैन थे और अगर वह कुछ बोलतीं, तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था.

माफी के बाद भी नहीं थमा विवाद

लगातार हो रही आलोचना के बाद पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफी मांगी. लेकिन यह विवाद यहीं नहीं थमा. माफी के बाद, अंजलि राघव को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उनके पुराने गानों की क्लिप्स को काटकर शेयर किया गया और कई जगह उन्हें "पोर्न स्टार" तक लिखा गया. अंजलि ने बताया कि इंस्टाग्राम पर लोग उन्हें मैसेज कर रहे हैं कि "अब पावर का पता चल गया, बॉस कभी सॉरी नहीं बोलते."

ट्रोलर्स ने अंजलि राघव की छवि और चरित्र पर भी हमला करना शुरू कर दिया. इस लगातार हो रही ट्रोलिंग से अंजलि मानसिक रूप से परेशान हो चुकी हैं.

मीम्स से तंग आई 

अंजलि राघव ने यह भी खुलासा किया कि कुछ भोजपुरी मॉडल्स और कलाकारों ने भी उनके खिलाफ टिप्पणियां करना शुरू कर दिया है. उनके खिलाफ लगातार मीम्स, वीडियोज और आपत्तिजनक स्टोरीज शेयर की जा रही हैं, जिनमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है.

इस सब से तंग आकर अंजलि राघव ने 3 सितंबर को दिल्ली पुलिस से संपर्क किया. उन्होंने साइबर सेल को 20 से ज्यादा इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी दी, जिनसे उन्हें लगातार गंदे मैसेज, एडिटेड वीडियोज और फेक क्लिप्स भेजी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही लिखित शिकायत दर्ज कराएंगी, महिला आयोग से संपर्क करेंगी और थाने में एफआईआर भी दर्ज कराएंगी.
 

    follow on google news