‘धंधा करवा दो’ कहते थे पिता के दोस्त, बेटी की कमाई पर जीने का मारते थे ताना…राधिका यादव मर्डर केस में दोस्त हिमांशिका के सनसनीखेज आरोप
Radhika Yadav Murder Case :युवा टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या का मामला अब नया मोड़ ले चुका है. उसकी करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर सामने आकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे मामले में पिता की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे हैं.
ADVERTISEMENT

Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम की युवा टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. राधिका की 'बेस्ट फ्रेंड' होने का दावा करने वाली हिमांशिका सिंह राजपूत (Himanshika Singh video) ने उसकी हत्या को लकेर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उसने राधिका के पिता दीपक यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हिमांशिका का दावा है कि इस हत्या की प्लानिंग पहले ही कर ली गई थी.
'पिता के दोस्त मारते थे ताने'
बतौर हिमांशिका वो राधिका को बीते 10 साल से जानती थीं. 'आज तक' की खबर के अनुसार, उसने दावा किया कि राधिका के पिता अपने उन दोस्तों से प्रभावित थे जो राधिका की सफलता से जलते थे. ये लोग दीपक को ताने मारते थे कि वो अपनी बेटी की कमाई पर जी रहे हैं. साथ ही राधिका के छोटे कपड़े पहनने और मेकअप करने पर भड़काते थे. हिमांशिका ने कहा कि कुछ ने तो उसे ‘धंधा’ करवाने की सलाह तक दे दी थी.
यह भी पढ़ें...
'परिवार के दबाव में छोड़ा रील्स बनाना'
हिमांशिका के अनुसार, राधिका का परिवार बेहद रूढ़िवादी था. वो ‘लोग क्या कहेंगे’ की मानसिकता से ग्रस्त थे. राधिका को वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर रील्स डालना पसंद था. लेकिन, परिवार के दबाव में उसने यह सब छोड़ दिया था. उसे हर छोटी-बड़ी बात के लिए घर में जवाब देना पड़ता था. बतौर हिमांशिका अगर राधिका उसके साथ भी होती थी तो इसके लिए भी उसका परिवार वीडियो कॉल के जरिए ये सुनिश्चित करता था.
'10 दिन पहले कही थी बड़ी बात'
हिमांशिका ने खुलासा किया कि राधिका ने अपनी मौत से 10 दिन पहले परिवार से कह दिया था कि वो उनकी शर्तों के अनुसार जीने को तैयार है. वो पूरी तरह टूट चुकी थी और परिवार के दबाव के आगे झुक गई थी. इसके बावजूद, हिमांशिका का दावा है कि दीपक ने उसकी हत्या की योजना बनाई.
लव जिहाद के दावों का किया खंडन
हिमांशिका ने लव जिहाद के सभी आरोपों को खारिज कर दिया और इसके सबूत की मांग की. उन्होंने बताया कि राधिका को जिस म्यूजिक वीडियो शूट के लिए बुलाया गया था, वहां पिता दीपक ने ही उसे छोड़ा था. उसने दावा किया कि राधिका की हत्या तीन दिन पहले से प्लान की गई थी.
पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार
पुलिस ने राधिका के पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके.