मर्डर से काफी दिन पहले ही डिलीट हो चुका था राधिका का सोशल मीडिया अकाउंट? गुरुग्राम पुलिस की जांच में नया मोड़

न्यूज तक

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव ने काफी पहले अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया था। पुलिस जांच में शक है कि यह फैसला ट्रेनिंग नहीं, बल्कि घरेलू तनाव और पिता के दबाव के चलते लिया गया था.

ADVERTISEMENT

Radhika Yadav
Radhika Yadav
social share
google news

गुरुग्राम की उभरती हुई टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में गुरुग्राम पुलिस की जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, राधिका ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट, जिनमें इंस्टाग्राम भी शामिल है, काफी समय पहले ही डिलीट कर दिए थे. शुरुआत में माना जा रहा था कि राधिका ने अपनी टेनिस ट्रेनिंग और एकेडमी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह कदम उठाया था, लेकिन अब पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे पारिवारिक कलह और पिता का दबाव तो नहीं था.

इस मामले में आरोपी पिता दीपक यादव को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने फिलहाल दीपक यादव की रिमांड नहीं मांगी है लेकिन जांच लगातार जारी है.

टेनिस के साथ साथ एक्टिंग का भी शौक है

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राधिका को टेनिस के साथ-साथ एक्टिंग का भी शौक था. वह नियमित रूप से रील्स बनाती थी और वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. हालांकि, पिछले कुछ समय से वह अचानक ही डिजिटल दुनिया से गायब हो गई थी. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह राधिका का अपना फैसला था, या घर में चल रहे मानसिक तनाव और पिता के बढ़ते दबाव के कारण उसने सोशल मीडिया से दूरी बनाई थी?

यह भी पढ़ें...

यह भी सामने आया है कि राधिका के पिता दीपक यादव ही उसे टेनिस एकेडमी बंद करने के लिए कह रहे थे. पिता का तर्क था कि वह खुद कमा लेंगे और राधिका को एकेडमी बंद कर देनी चाहिए. सूत्रों के अनुसार, राधिका इस बात का लगातार विरोध करती थी और अपने पिता को समझाती थी कि उसने नेशनल स्तर पर खेला है और बहुत कुछ सीखा है, जिससे वह नए खिलाड़ी तैयार कर सकती है. लेकिन, दीपक यादव गांव वालों के तानों से इतना परेशान थे कि वह लगातार एकेडमी बंद करने का दबाव बना रहे थे.

गुरुग्राम पुलिस कर रही है जांच

दीपक यादव के बारे में यह भी पता चला है कि वह छोटी-छोटी बातों पर बहुत गुस्सा हो जाते थे और अक्सर अपने परिवार को ही अपने गुस्से का शिकार बनाते थे. अब गुरुग्राम पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या राधिका पर मानसिक दबाव इतना बढ़ गया था कि उसने खुद को सोशल मीडिया और बाहरी दुनिया से पूरी तरह अलग कर लिया था? पुलिस इस मामले के हर पहलू की गहराई से छानबीन कर रही है ताकि राधिका की मौत के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके.

ये भी पढ़ें: 42 सेकेंड की REEL की वजह से राधिका यादव को पिता ने मारी गोली? सोसाइटी के अध्यक्ष पवन बताई चौंकाने वाली बात!

    follow on google news
    follow on whatsapp