सेल्फी ने ले ली 19 साल के छात्र की जान, हादसे की घटना CCTV में हुई कैद

News Tak Desk

सोनीपत के राई में ट्रेनिंग के दौरान सेल्फी लेते हुए 19 साल का युवक चौथी मंजिल से गिरा, मौके पर मौत. हादसा CCTV में कैद, जांच जारी.

ADVERTISEMENT

Sonipat selfie death, intern boy falls from building, industrial area accident, Haryana student dies, internship mishap, सोनीपत हादसा
तस्वीर: हरियाणा तक.
social share
google news

हरियाणा के सोनीपत जिले के राई थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक इलाके में एक दर्दनाक हादसे में 19 वर्षीय युवक की जान चली गई. युवक की पहचान भिवानी के चांग गांव निवासी संकेत के रूप में हुई है, जो एक कंपनी में ट्रेनिंग के लिए आया था. हादसा उस समय हुआ जब संकेत चौथी मंजिल पर सेल्फी लेने गया और संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया. 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

परिजनों ने बताया कि संकेत पॉलिटेक्निक का छात्र था और करीब एक महीने पहले उसकी इंटर्नशिप राई औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में लगी थी. उसके साथ बिहार निवासी आदित्य भी उसी कंपनी में ट्रेनिंग कर रहा था. घटना वाले दिन दोनों युवक कंपनी की चौथी मंजिल पर गए थे. 

यह भी पढ़ें...

इसी दौरान संकेत सेल्फी लेने लगा, जबकि आदित्य डर के कारण नीचे लौट आया. कुछ देर बाद संकेत नीचे गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

इस हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. फिलहाल, परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp