डेढ़ मिनट में बंदूक की नोक पर हुई बड़ी लूट, सीसीटीवी फुटेज से पूरी वारदात आई सामने

हेमंत शर्मा

ग्वालियर में सुबह सवेरे तकरीबन 3:30 बजे शैडोफैक्स कोरियर कंपनी के स्टोर रूम में एक कर्मचारी काम कर रहा था, तभी वहां हथियारबंद तीन नकाबपोश बदमाश घुस गए और उन्होंने हथियार की नोक पर ₹88000 की लूट कर ली.

ADVERTISEMENT

Gwalior Loot, Gwalior Crime News, Gwalior News, Gwalior Robbery, MP News, MP Crime News, Gwalior Police
Gwalior Loot, Gwalior Crime News, Gwalior News, Gwalior Robbery, MP News, MP Crime News, Gwalior Police
social share
google news

Gwalior crime news: ग्वालियर में सुबह सवेरे तकरीबन 3:30 बजे शैडोफैक्स कोरियर कंपनी के स्टोर रूम में एक कर्मचारी काम कर रहा था, तभी वहां हथियारबंद तीन नकाबपोश बदमाश घुस गए और उन्होंने हथियार की नोक पर ₹88000 की लूट कर ली. यह वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. अब पुलिस इन बदमाशों को तलाशने में जुटी हुई है.

दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके में स्थित आनंद नगर में शैडोफैक्स कोरियर कंपनी का एक स्टोर रूम है. इस स्टोर रूम में शुक्रवार की सुबह कंपनी का कर्मचारी असरद हुसैन काम कर रहा था. वह पार्सलों को व्यवस्थित करने में जुटा हुआ था. तकरीबन 3:30 बजे अचानक से स्टोर के अंदर तीन नकाबपोश बदमाश दाखिल हो गए.

इसमें से एक बदमाश के पास हथियार भी था. बदमाशों ने मिलकर असरद हुसैन के सिर पर तमंचा रख दिया और उसे मारने पीटने लगे. इसके बाद बदमाशों ने स्टोर में रखे हुए कंपनी के कैश बॉक्स में से ₹88000 की नगदी लूट ली. इसके साथ ही असरद हुसैन के मोबाइल को भी बदमाशों ने छीन लिया.

तकरीबन डेढ़ मिनट के अंदर ही बदमाशों ने ₹88000 लूटने के साथ ही मोबाइल छीना और स्टोर से निकल भागे. यह पूरी घटना स्टोर में लगे हुए सीसीटीवी में भी कैद हो गई. लूट की खबर तुरंत बहोड़ापुर थाना पुलिस को भी दी गई. जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

सीसीटीवी देखकर हैरान हुई पुलिस

बदमाशों ने जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया है, उसे देखकर लग रहा है कि बदमाशों को पुलिस का कोई डर नहीं था. तीनों नकाबपोश हाथों में हथियार लेकर दाखिल हुए और शैडोफैक्स कोरियर कंपनी के कर्मचारी की मारपीट शुरू कर दी और गन प्वाइंट पर उसे रखकर 88 हजार रुपए की लूट कर दी.

ये भी पढ़ें- सट्‌टेबाजों से रुपए वसूल कर छिपाने वाले तीन पुलिसकर्मी हुए बर्खास्त, जानें क्या है पूरा मामला

    follow on google news